×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छग इलेक्शन : कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जल्द, 22 को राहुल करेंगे सभा

Rishi
Published on: 19 Oct 2018 4:14 PM IST
छग इलेक्शन : कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जल्द, 22 को राहुल करेंगे सभा
X

रायपुर : कांग्रेस महासचिव मोतीलाल वोरा ने यहां शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी मिल-जुलकर काम करेंगे, और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी नेताओं को एकजुट होकर काम करने के लिए कहा है।

वोरा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। हवाईअड्डे पर प्रदेश के कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने वोरा का स्वागत किया। इसके बाद वह दुर्ग के लिए रवाना हो गए।

ये भी देखें : मंत्री सुरेश खन्‍ना के कार्यक्रम में हंगामा, आयुष्‍मान योजना कार्ड बांटने से आशा बहुओं का इंकार

वोरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा, "सरकार केवल वादे कर रही है, वादे निभाना नहीं जानती। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े-बड़े ऑफर दिए जा रहे हैं, क्या लोकतंत्र ऐसे रहेगा? आज महंगाई चरम पर है, जिससे दिवाली की रौनक नहीं रह गई है। आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी, और हम महंगाई से राहत देंगे।"

वोरा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर तेजी से काम हो रहा है और उसे जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

ये भी देखें : थानों में सेफ नहीं महिलाएं, अब सिपाही पर लगा दलित किशोरी के साथ गलत काम का आरोप

दंतेवाड़ा सीट पर महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा के चुनाव लड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा कि पार्टी छविंद्र को मनाने की कोशिश करेगी।

वोरा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां 22 अक्टूबर को विशाल किसान सभा को संबोधित करने रायपुर आ रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर वोरा ने कहा कि चयन तो विधायकों की राय और आलाकमान की मंजूरी से होगा।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story