TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chhattisgarh Election 2023: 'हथियार डालना-उठाना आपको शोभा देता होगा', मुख्यमंत्री बघेल के तंज पर रमन सिंह का पलटवार

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अब में चंद महीने ही शेष हैं। यहां सीधी कांग्रेस की बीजेपी से सीधी टक्कर है। पूर्व सीएम रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में जुबानी जंग तेज हो चली है।

Aman Kumar Singh
Published on: 30 Jun 2023 10:54 PM IST
Chhattisgarh Election 2023: हथियार डालना-उठाना आपको शोभा देता होगा, मुख्यमंत्री बघेल के तंज पर रमन सिंह का पलटवार
X
सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह (Social Media)

Chhattisgarh Politics : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं राज्य की सियासत गरमाने लगी है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक बयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) ने पलटवार किया है। रमन सिंह ने कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'हथियार डालना और उठाना आपको शोभा देता होगा। हम तो 15 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे।'

दरअसल, पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि, 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता खुद मेहनत नहीं करते। वो दूसरों के भरोसे सत्ता में आना चाहते हैं।' बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट में आगे लिखा, '....बाकी उप-मुख्यमंत्री मामले में भाजपा के कंधे पर रखकर अपनी हताशा मत बताइए, वैसे सक्रियता नहीं, आपको संयुक्त नेतृत्व में साहस की जरूरत है, कठिन समय जो शुरू हो गया है।'

कैसे शुरू हुआ विवाद?

छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी के प्रमुख नेता दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर खुलकर वार किया जिसका, बीजेपी नेता ने भी वैसे ही पलटवार किया। दरअसल, भूपेश बघेल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने टी एस सिंहदेव (T S Singhdev) राज्य का डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया को लेकर तंज कसा था। सीएम बघेल ने कहा कि, 'महाराज साहब (टी एस सिंहदेव) के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी नेताओं की सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया देख लग रहा है कि बेचारे अपने भरोसे नहीं थे।'

भूपेश बघेल- बीजेपी पहले ही हथियार डाल चुकी'

भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पहले ही हथियार डाल चुके हैं। तभी तो बार-बार प्रभारी बदल रहे हैं। प्रदेश के नेतृत्व को बदला जा रहा है। हताशा में हैं बीजेपी के लोग। महाराज साहब के डिप्टी सीएम बनने के बाद बीजेपी नेताओं की सोशल मीडिया में जिस तरह प्रतिक्रिया आ रही थी, पिछले कुछ चुनाव में जैसे हमें जोगी फैक्टर (अजीत जोगी) की वजह से लगातार सत्ता से वंचित हो जा रहे थे। ये उम्मीद कर रहे थे। 'लेकिन' पर भरोसा नहीं चलेगा। खुद तो मेहनत करते नहीं, दूसरे के भरोसे सत्ता हासिल करना चाहते हैं। वैसे भी साढ़े चार साल कुछ इन्होंने किया नहीं है। विधानसभा चुनाव में कुछ महीने शेष हैं तो सक्रियता नजर आ रही है। वो भी प्रभारी स्तर पर दिख रही है। स्थानीय नेता तो अभी भी सक्रिय नहीं हैं।'

इसी पर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने पलटवार किया है। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत गरमाने लगी है।



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story