×

छत्तीसगढ़ : अधिग्रहित भूमि किसानों को वापस करेंगे सीएम बघेल

टाटा स्टील संयंत्र के लिए आदिवासी बहुल बस्तर के लोहांडीगुड़ा क्षेत्र में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी, उन्हें उनकी भूमि वापस की जाएगी। सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को इसके लिए जरूरी प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने और मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए।

Rishi
Published on: 24 Dec 2018 6:42 PM IST
छत्तीसगढ़ : अधिग्रहित भूमि किसानों को वापस करेंगे सीएम बघेल
X
भूपेश बघेल की फ़ाइल फोटो

रायपुर : छत्तीसगढ़ में टाटा स्टील संयंत्र के लिए आदिवासी बहुल बस्तर के लोहांडीगुड़ा क्षेत्र में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी, उन्हें उनकी भूमि वापस की जाएगी। सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को इसके लिए जरूरी प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने और मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए।

ये भी देखें :केंद्र सरकार ओडिशा के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

कांग्रेस निभा रही वादा

कांग्रेस के जन घोषणा-पत्र में किसानों से वादा किया गया है कि औद्योगिक उपयोग के लिए अधिग्रहित कृषि भूमि, जिसके अधिग्रहण की तारीख से 5 साल के अंदर उस पर कोई परियोजना स्थापित नहीं की गई है, उसे किसानों को वापस की जाएगी।

आपको बता दें, टाटा के लिए यह जमीन फरवरी 2008 और दिसंबर 2008 में अधिग्रहित की गई थी।

ये भी देखें : ये हीरा कारोबारी अब तक 3000 बेसहारा बेटियों की करवा चुका है शादी

इन गांव में हुआ था भूमि अधिग्रहण

छिंदगांव, कुम्हली, छिंदगांव, बेलियापाल, बडांजी, दाबपाल, बड़ेपरोदा, बेलर, टाकरागुड़ा



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story