TRENDING TAGS :
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सेना के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें फिलहाल 16 नक्सली मारे गये हैं।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (फोटो- सोशल मीडिया)
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में आज शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 16 नक्सली के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। हालांकि, यह संख्या आगे भी बढ़ सकती है क्योंकि मुठभेड़ अभी भी जारी है।
यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हो रही है। यहां सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया है, जिसके लिए पूरी टीम मौके पर पहुंची थी। अब वहां नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ होने की खबर है, जिसमें 16 नक्सली मारे गये है।
मुठभेड़ में 2 जवानों की भी लगी चोटें
इस पूरे मामले पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने अपडेट देते हुए बताया कि अभी तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं। और 2 जवानों को हल्की-फुल्की चोटें भी आईं हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के इस मुठभेड़ में डीवीसीएम जगदीश ढेर हो गया है।
शुक्रवार की रात से चल रहा नक्सली विरोधी अभियान
इससे पहले एसपी सुकमा किरण चव्हाण ने खबर के बारे में अपडेट देते हुए बताया था कि सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 15 नक्सली मारे गये हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के अंदर एक जंगल में हुई। जब सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
बता दें कि यह अभियान शुक्रवार की रात से शुरू हुआ था, जब केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने की खबर मिली थी। इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल हैं।
सेना ने बरामद किये कई हथियार
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से 10 से ज्यादा AK-47, इंसास राइफल और SLR जैसे ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किये हैं। यह मुठभेड़ अभी भी जारी है और अभी इलाके में 30-40 नक्सलियों के छिपे होने की खबर सामने आ रही है।