×

उत्तराखंड की बेटियों की पढ़ाई के लिए CM का खास तोहफा

Rishi
Published on: 24 Jan 2018 7:44 PM IST
उत्तराखंड की बेटियों की पढ़ाई के लिए CM का खास तोहफा
X

देहरादून : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड की बेटियों को केयान ऑल इन वन डिवाइस का तोहफा दिया है। इस डिवाइस के माध्यम से किसी भी स्कूल की दीवार को ब्लैकबोर्ड बनाकर रोचक तरीक से पढ़ाया जा सकता है।

ये भी देखें : उत्तराखंड में मंत्रियों को साझा करना होगा अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड

बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजपुर रोड स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देहरा में मुख्यमंत्री ने केयान के ज़रिये चलने वाली स्मार्ट क्लासेज का शुभासंभ किया। उत्तराखंड में लॉन्च होने वाली अपनी तरह की ये पहली डिवाइस है। इसे आईआईटी मुंबई ने तैयार किया है। इसमें एक कम्पयूटर, प्रोजेक्टर, ऐम्पलीफायर और इन्टरेक्टिव लर्निंग, हाई क्वालिटी ऑडियो सिस्टम शामिल हैं। इस डिवाइस के माध्यम से बच्चे न सिर्फ डिजिटल किताबों को पढ़ सकते है बल्कि मनोरंजक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम भी देख सकते है। यह डिवाइस अपेक्स इंडिया कन्सोर्टियम प्राईवेट लिमिटेड द्वारा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देहरा को तोहफे के तौर पर दी गई है।

केयान को लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस डिवाइस को विकसित किया गया है। छात्रों को डिजिटल माध्यम से बेहतर अध्ययन सामग्री व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के दूरस्थ स्कूलों में, जहां अध्यापकों की कमी है, वहां पर स्मार्ट क्लासिस, ई लर्निंग और डिजिटल लर्निंग शिक्षा की गुणवता में सुधार कर सकते हैं।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज व्यक्ति कम्पयूटर की जानकारी के बिना निरक्षर ही माना जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति की जरूरत है। हमारे स्कूलों पढ़ने वाला हर बच्चा कंम्पयूटर के माध्यम से पढ़ाई करे, प्रोजेक्टर के माध्यम से किताबी ज्ञान को रोचक तरीके से सीख सके, इस दिशा में प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूल की रोजगार सृजन एवं ऊर्जा संरक्षण प्रदशर्नी में बच्चों द्वार तैयार इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह उनियाल, अपेक्स इंडिया कॉनसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड के मारूतसुत तिवारी मौजूद रहे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story