×

भारत के खिलाफ चीन-पाक की साजिश! ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का रोका पानी

aman
By aman
Published on: 1 Oct 2016 2:47 PM IST
भारत के खिलाफ चीन-पाक की साजिश! ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का रोका पानी
X

बीजिंग: चीन ने अपनी सबसे महंगी पनबिजली परियोजना के निर्माण के तहत तिब्बत में ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का प्रवाह रोक दिया है। चीन की इस कार्रवाई से भारत में चिंता पैदा हो सकती है क्योंकि इससे नदी के निचले बहाव वाले कई देशों में पानी का प्रवाह प्रभावित हो सकता है।

गौरतलब है कि उरी हमले के बाद भारत ने पाक के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया है। इसी के तहत मोदी सरकार सिंधु जल समझौते पर भी विचार कर रही है। भारत, पाकिस्तान को सिंधु नदी का पानी रोकने की बात तक कह चुका है। चीन की इस कार्रवाई को भारत के सिंधु समझौते वाले बयान से भी जोड़कर देखा जा सकता है। क्योंकि ये जगजाहिर है कि चीन, पाकिस्तान का किस हद तक समर्थन करता रहा है।

ये भी पढ़ें ...सर्जिकल ऑपरेशन के बाद आतंकियों में मची भगदड़, PAK सेना पर अब नहीं रहा भरोसा

चीन ने किया है भारी निवेश

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ये जानकारी दी है। परियोजना के प्रशासनिक ब्यूरो के प्रमुख क्षांग युन्बो के हवाले से कहा कि तिब्बत के शिगाजे में यारलुंग झांग्बो (ब्रहमपुत्र का तिब्बती नाम) की सहायक नदी शियाबुकू पर बन रही लाल्हो परियोजना में 4.95 अरब युआन 74 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया है।

ये भी पढ़ें ...ALERT: अक्टूबर में 11 दिन रहेंगे बैंक बंद, परेशानी न हो उसके लिए उठाए गए ये कदम

2019 तक पूरी होगी योजना

खबर के अनुसार, चीन इस सबसे महंगी परियोजना का निर्माण कार्य जून 2014 में शुरू किया था। तय कार्यक्रम के अनुसार निर्माण कार्य साल 2019 तक पूरा हो जाएगा। खबर में कहा गया है कि यह अभी साफ नहीं है कि नदी का प्रवाह रोकने का नदी के निचले बहाव वाले देशों जैसे भारत और बांग्लादेश में जल प्रवाह पर क्या असर होगा।

ये भी पढ़ें ...पाक को पानी पिलाने के बाद पीएम मोदी ने रखा 9 दिन व्रत, देशवासियों से कहा- जय माता दी

चीन ने चिंताओं को बताया निराधार

बीते साल चीन ने 1.5 अरब डॉलर की लागत वाले जाम पनबिजली स्टेशन का संचालन शुरू कर दिया था। इसे लेकर भारत में चिंताएं देखी गई थीं। ब्रह्मपुत्र नदी पर बना यह पनबिजली स्टेशन तिब्बत में सबसे बड़ा पनबिजली स्टेशन है। हालांकि चीन कहता रहा है कि उसने भारत की चिंताओं पर ध्यान दिया है। उसने जल प्रवाह रोकने की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा, उसके बांध नदी परियोजनाओं के प्रवाह पर बने हैं, जिन्हें जल रोकने के लिए नहीं बनाया गया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story