×

भारत की अटल टनल को तबाह कर देगा चीन, ग्लोबल टाइम्स ने दी ऐसी धमकी

चीन के मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स अखबार ने लिखा है कि भारत चीन की क़ाबलियत से अभी कोसों दूर है। भारत को अटल टनल बनाने से बहुत अधिक लाभ नहीं मिलने वाला है।

Newstrack
Published on: 6 Oct 2020 7:45 AM GMT
भारत की अटल टनल को तबाह कर देगा चीन, ग्लोबल टाइम्स ने दी ऐसी धमकी
X
यहां आपको बता दें कि अटल टनल चीन के साथ जंग के समय में गेमचेंजर साबित होगी। सर्दियों में फ़ौज के लिए रसद और हथियार पहुंचाना आसान हो गया है।

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव अपने चरम पर हैं। लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल(एलएसी) पर दोनों देशों की सेनाएं हथियार लेकर आमने सामने खड़ी है।

कोई भी देश अपनी सेना को पीछे हटाने के लिए तैयार नहीं है। युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। भारत ने भी चीन को इस बार सबक सीखाने के लिए मन बना लिया है। इसके लिए हर तरह की तैयारी पहले से पूरी कर ली गई है।

बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र नरेंद्र मोदी ने अटल टनल का उद्घाटन किया है। युद्ध के समय भारत को इससे सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।

Atal Tanal and PM Narendra Modi अटल टनल क अंदर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो(सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें…यूपी में रात भर बिजली गुल: कर्मचारियों का आंदोलन हुआ तेज, बिगड़ सकते हैं हालात

अटल टनल से डरा हुआ है चीन

उधर चीन भारत की लगातार बढ़ती ताकत से घबराया हुआ है। चीन ने अब एक ऐसी गुस्ताखी की है, जिसकी जल्द ही उसको सजा मिलने वाली है। दरअसल चीन ने हिंदुस्तान के अटल टनल को तबाह करने की धमकी दी है।

उसने ये धमकी चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के जरिये भारत को दी है। ग्लोबल टाइम्स में धमकी भरे अंदाज में आर्टिकल छापा गया है कि हिंदुस्तान ने अगर चीन से युद्ध करने के बारे में सोचा तो अटल टनल को चीन की फौज नष्ट कर देगी।

आखिर क्या लिखा है ग्लोबल टाइम्स के लेख में

चीन के मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स अखबार ने लिखा है कि भारत चीन की क़ाबलियत से अभी कोसों दूर है। भारत को अटल टनल बनाने से बहुत अधिक लाभ नहीं मिलने वाला है।

भारत चाहें कितनी भी सुरंगे बना लें लेकिन इससे उसकी रक्षा ताकत में बढ़ोतरी नहीं होने वाली है। भारत और चीन की सैन्य ताकत दोनों में ही बड़ा अंतर है।

विशेषतौर पर भारत का जंग करने का तरीका बिल्कुल भी अरेंज्ड नहीं है। रिपोर्ट में आगे लिखा है कि चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के पास इस सुरंग को बेकार करने के कई तरीके हैं। जिसका तरीका दुनिया ने गलवान में देख लिया है।

यह भी पढ़ें…हाथरस कांड पहुंचा SC: जज करेंगे जांच-UP में राष्ट्रपति शासन, सब पर फैसला आज

China And Xi Jinping चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फोटो(सोशल मीडिया)

अटल टनल से आखिर क्यों चिढ़ा हुआ हैं चीन

यहां आपको बता दें कि अटल टनल चीन के साथ जंग के समय में गेमचेंजर साबित होगी। सर्दियों में फ़ौज के लिए रसद और हथियार पहुंचाना आसान हो गया है। इस टनल से चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर हमारी ताक़त पहले से और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

इस सुरंग की मदद से सरहदी इलाकों तक जल्द पहुंचना और भी आसान हो गया है। अब पूरे साल सरहदी इलाकों पर चौकसी बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें…यूपी में रात भर बिजली गुल: कर्मचारियों का आंदोलन हुआ तेज, बिगड़ सकते हैं हालात

Newstrack

Newstrack

Next Story