×

Chirag Paswan: NDA को रोशन करेंगे 'चिराग', JP नड्डा और अमित शाह से मुलाकात के बाद लिया फैसला

Chirag Paswan News: दिल्‍ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने NDA में शामिल होने का फैसला किया।

Aman Kumar Singh
Published on: 17 July 2023 9:25 PM IST (Updated on: 17 July 2023 9:38 PM IST)
Chirag Paswan: NDA को रोशन करेंगे चिराग, JP नड्डा और अमित शाह से मुलाकात के बाद लिया फैसला
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ चिराग पासवान (Social Media)

Chirag Paswan News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार (17 जुलाई) को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। शाह से 15 मिनट चली मुलाकात के बाद चिराग पासवान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात करने पहुंचे। जगत प्रकाश नड्डा से हुई मुलाकात के बाद चिराग ने NDA में शामिल होने का निर्णय लिया। चिराग के एनडीए में शामिल होने के बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए जेपी नड्डा ने उनके फैसले का स्वागत किया।

एनडीए का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को चिराग पासवान का नाम भी जुड़ गया। हालांकि, उनके NDA में शामिल होने का औपचारिक ऐलान होना ही बाकि था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चिराग के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story