×

Chirag Paswan: सबसे ज्यादा बोलते हैं झूठ.., लालू यादव पर इतना क्यों भड़क गये चिराग पासवान

Chirag Paswan: लालू यादव के झूठ नापने की मशीन के बयान पर चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर ये झूठ नापने की मशीन 90 की दशक में होती तो दूध का दूध और पानी का पानी उसी समय हो जाता है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 25 Feb 2025 11:37 AM IST
chirag pawan
X

chirag pawan

Chirag Pawan On Lalu Yadav: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। लालू यादव के झूठ नापने की मशीन के बयान पर चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर ये झूठ नापने की मशीन 90 की दशक में होती तो दूध का दूध और पानी का पानी उसी समय हो जाता है। जनता से सबसे ज्यादा झूठ तो उन्होंने ही बोला था।

उन्होंने लालू यादव पर निषाना साधते हुए कहा कि लालू यादव जिस मापदंड की बात कर रहे हैं। ये वही मापदंड है कि देश की जनता ने निरंतरता में तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया है। इसका मतलब यह है कि पीएम मोदी अपने वादे और बातों पर खरे उतरते हैं। पहले विकल्प नहीं थे लेकिन इस बार तो पूरा विपक्ष एक साथ आ गया था। इसके बावजूद भी नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना गया।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आजकल विपक्ष की आदत केवल आरोप लगाने और भाग जाने वाली हो गयी है। उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है। देश की जनता सब देख रही है और उसी आधार पर अपना निर्णय करती है। उन्होंने ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि दिल्ली में भी एक मुख्यमंत्री थे। जो जनता से झूठ बोलते थे और बड़े वादे करते थे। दस साल बाद जनता ने उनके झूठ से आजिज आकर दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया। लोकतंत्र में इतनी ताकत होती है कि यदि कोई झूठ बोलता है कि चुनाव में जनता अपना फैसला सुना देती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मैं पीएम का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी इस बात की है कि जिस तरीके से बिहार आज केंद्र बन गया है। कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि प्रधानमंत्री बिहार क्यों बार-बार आते हैं? जबकि हमारे लिए ये बेहद खुशी की बात है कि लोकसभा चुनाव को सात-आठ महीने बीते हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कभी दरभंगा तो कभी जमुई में उनका कार्यक्रम होता है। बीते सोमवार को उनका कार्यक्रम भागलपुर में था। आज भी कार्यक्रम है जो यह दर्शाता है कि किस तरीके से बिहार के एक महत्वपूर्ण राज्य और विकसित भारत की जब हम लोग कल्पना करते हैं तो उसमें एक विकसित बिहार की अहम भूमिका होगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story