TRENDING TAGS :
हरियाणा में क्लोरीन गैस का रिसाव, 30 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबियत
हरियाणा के पंचकुला शहर में गुरुवार (10 अगस्त) को क्लोरीन गैस का रिसाव होने से 30 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई।
चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकुला शहर में गुरुवार (10 अगस्त) को क्लोरीन गैस का रिसाव होने से 30 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई। उनमें से पांच को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह रिसाव सेक्टर-20 में स्थित जलघर से हुआ, जिसका प्रबंधन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है। पंचकुला की मेयर उपिंदर कौर आहलुवालिया भी हालातों का जायज़ा लेने मौके पर पहुंची।
पीड़ितों ने बैचेनी, आंखों में खुजली और अन्य समस्याओं की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
प्रशासन ने बताया कि रिसाव से आसपास रहने वाले लोग प्रभावित हुए हैं।
Next Story