TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छोटा राजन पर मंडरा रहा मौत का साया, शकील ने दी जान से मारने की धमकी

Newstrack
Published on: 1 May 2016 3:35 PM IST
छोटा राजन पर मंडरा रहा मौत का साया, शकील ने दी जान से मारने की धमकी
X

नई दिल्ली: पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया से प्रत्यर्पित कर भारत लाए गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को जान का खतरा है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने रविवार को दी। सूत्रों ने बताया कि कथित रूप से वांछित दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील ने तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मोबाइल पर एक एसएमएस भेजा है जिसमें छोटा राजन को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस एसएमएस के बाद छोटा राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

क्या है पूरा मामला

- तिहाड़ के कानून अधिकारी सुनील गुप्ता के मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आया था जिसमें छोटा राजन का जल्द ही जान से मार देने की धमकी दी गई थी।

-यह एसएमएस 971504265138 नंबर से आया था।

-इसके बाद तिहाड़ के लैंडलाइन नंबर पर एक धमकी भरा कॉल भी आया था। इसके बाद राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

-छोटा शकील की ओर से आए संदेश में लिखा गया था, 'तुम कब तक इस मरे हुए सुअर को मौत से बचाओगे? जल्द ही मैं उसका खात्मा कर दूंगा।'

-विशेष प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने तिहाड़ के एक अधिकारी को संदेश मिलने की पुष्टि तो की लेकिन उन्होंने इस मामले में और कुछ नहीं बताया।

-बताया जा रहा है गुप्ता को बीते वर्ष 24 नवंबर की सुबह एसएमएस मिला था। उसके बाद वह इस बात को उच्च अधिकारियों के ध्यान में लेकर आए।

-उन्होंने अपने लिए और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इंडोनेशिया में गिरफ्तार हुआ था छोटा राजन

-27 सालों से फरार चल रहे छोटा राजन को बीते वर्ष अक्टूबर माह में इंडोनेशिया के बाली मे गिरफ्तार किया गया था।

-इसके बाद छह नवंबर को उसे प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था, ताकि दिल्ली और मुंबई में उसके खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामले चलाए जा सकें।

-नई दिल्ली में एक स्थानीय अदालत ने छोटा राजन को 14 दिवसीय न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

-19 नवंबर को उसे उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया था।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story