TRENDING TAGS :
CII पोल: 2018-19 में जीडीपी 7 फीसदी से अधिक रहने का अनुमान
मुंबई: भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के 'सीईओ ओपिनियन पोल' के मुताबिक, देश के 82 फीसदी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का अनुमान है कि 2018-19 में देश की जीडीपी सात फीसदी से अधिक रहेगी। इस पोल के मुताबिक, 82 फीसदी में से 10 फीसदी सीईओ को लगता है कि देश की विकास दर 7.5 फीसदी से अधिक रहेगी।
यह भी पढ़ें: जीडीपी दर 2 साल में 8.2 फीसदी से घटकर 6.7 फीसदी हो गई : चिदंबरम
इसके अलावा 92 फीसदी सीईओ ने 2018-19 में खपत मांग में बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। निजी निवेश को लेकर 60 फीसदी सीईओ को लगता है कि यह आगामी साल में बढ़ेगी।
रोजगार सृजन के संदर्भ में 56 फीसदी सीईओ को लगता है कि 2018-19 में रोजगार बढ़ेगा और सिर्फ 18 फीसदी को लगता है कि यह मौजूदा स्तरों पर बनी रहेगी। सीआईआई की बैठक के दौरान सीईओ ओपिनियन पोल हुआ और यह रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई।
--आईएएनएस
Next Story