TRENDING TAGS :
CISCE ISC 12th result 2022: बिहार के 99.75% छात्र उत्तीर्ण, लड़कियां फिर अव्वल, देखें टॉपर्स लिस्ट
पटना के संत जोसेफ कॉन्वेंट की संस्कृति खंडेलवाल ने आर्ट्स से 98.75% अंक लाकर बिहार की टॉपर बनीं। वहीं, संत जोसेफ स्कूल के आदित्य सार्थक सांइस से 97.25% अंक लाकर पटना टॉपर रहे।
CISCE ISC 12th Result 2022 : काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (CISCE) बोर्ड ने 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया। बिहार (Bihar) के 15 स्कूलों के 1190 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी। इनमें 431 छात्र और 759 छात्राएं रहीं। इनमें से 429 छात्र और 758 छात्राओं ने बाजी मारी। जबकि, दो छात्र और एक छात्रा असफल रहीं। छात्राओं ने 99.52 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ छात्रों को पछाड़ दिया है, जबकि छात्रों ने 99.26 फीसदी हासिल किया।
पटना के संत जोसेफ कॉन्वेंट (Patna St. Joseph's Convent) की संस्कृति खंडेलवाल (Sanskriti Khandelwal) ने आर्ट्स से 98.75 प्रतिशत अंक लाकर बिहार की टॉपर बनीं। वहीं, संत जोसेफ स्कूल (St. Joseph's School) पटना से आदित्य सार्थक (Aditya Sarthak) सांइस से 97.25% अंक लाकर पटना के टॉपर बन गए हैं और कार्मेल हाई स्कूल पटना से कृष्णा धनधानिया ने कॉमर्स से 98.75% अंक लाकर बिहार टॉपर बन गई हैं।
बता दें कि, 12वीं का रिजल्ट इस साल 99.38 फीसदी रहा। इस बार 18 छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है जिसमे 9 छात्र और 9 छात्राएं शामिल हैं। दूसरी रैंक 58 उम्मीदवारों ने साझा की है, जबकि 78 उम्मीदवारों ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरी रैंक साझा की है। आपको बता दे की इस बार CISCE कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 96,940 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें 51,142 छात्र और 45,798 छात्राएं हैं।