×

Delhi News: सीएम हाउस के बाहर AAP नेताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प, जानिए क्या है पूरा विवाद

Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही नया बवाल शुरू हो गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 8 Jan 2025 11:42 AM IST (Updated on: 8 Jan 2025 12:12 PM IST)
Delhi News: सीएम हाउस के बाहर AAP नेताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प, जानिए क्या है पूरा विवाद
X

Delhi News: दिल्ली में सीएम हाउस के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। इस समय AAP नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता सीएम हाउस पहुंचे हुए हैं। दरअसल इन नेताओं का कहना है कि बीजेपी के नेता ऐसा आरोप लगा रहे है कि वहां पर कई लग्जरी सुविधाएँ हैं। इसीलिए अगर वहां ऐसी सुविधाएँ है तो वो उसे खोलकर दिखाया जाए। आम आदमी पार्टी के नेता अपने साथ मीडिया को लेकर गई है। जिन्हे पुलिस बाहर ही रोके हुए है। उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली है।

पुलिस के साथ हुई नोकझोक

सीएम हाउस के बाहर पुलिस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच नोकझोक हो गई। जहाँ आप नेताओं का कहना है कि हम वो सुविधाएँ देखने है जिसका आरोप बीजेपी के लोग लगा रहे हैं। पुलिस ने सीएम हाउस के बाहर बैरिकेडिंग लगा रखी थी जिससे किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। बाहर खड़े नेताओं का कहना है कि ऊपर से आदेश का हवाला देकर हमें रोका जा रहा है। इसी बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमें अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं चाहिए. हमें बेवजह रोका जा रहा है। पुलिस के रोकने के बाद सारे नेता सड़क पर ही बैठ गए हैं। आप नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हम बीजेपी नेताओं को सीएम हाउस दिखाने आये हैं। हम लोग पीएम हाउस भी जायेंगे, वहां की सुविधाएँ भी देखना चाहेंगे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ने नेता घबरा गए हैं। PWD विभाग ने सीएम बंगले को कब्जे में ले लिया है। उन्होने आगे कहा कि दिल्ली का पूरा चुनाव ही बंगले के मुद्दे पर लड़ा जायेगा। बता दें कि इसके पहले बीजेपी की तरफ से सीएम हाउस का एक वीडियो जारी किया गया था जिसमे सीएम हाउस के बंगले को दिखाया गया था।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story