TRENDING TAGS :
पटना में पुलिस और अतिक्रमणकारियों में झड़प, फूंकी गाड़ियां, हुई फायरिंग
पटना: राजधानी के राजीव नगर इलाके में आज (5 सितंबर) पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को फायरिंग करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए 20 राउंड फायरिंग की।
बता दें, कि स्थानीय प्रशासन इस इलाके में अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। तभी पुलिस को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। इस दौरान भीड़ ने पुलिस की एक जीप और जेसीबी मशीन में आग लगा दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। इस दौरान भीड़ ने ना केवल पुलिस पर पथराव किया, बल्कि पुलिसकर्मियों को कई किलोमीटर तक दौड़ाया भी। कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
Next Story