TRENDING TAGS :
बुलंदशहर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है, जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा: शाह
लखनऊ: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि बुलंदशहर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है, एसआईटी की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
ये भी पढ़ें—CBI Vs CBI: डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई
उधर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बगैर जांच रिपोर्ट आए किसी को दोषी कहना गलत है।कल एडीजी आनंद कुमार ने हिंसा के संबंध में खुद पुलिस की ओर से दर्ज की गयी एफआईआर में बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज व विहिप के एक सक्रिय कार्यकर्ता का नाम होने के बावजूद कहा था कि जांच पूरी होने से पहले घटना को किसी संगठन से नही जोड़ा जा सकता है।
ये भी पढ़ें— कोयला घोटाला: पूर्व सचिव समेत 5 दोषियों को आज सजा सुनाएगी अदालत
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल देर रात बुलंदशहर की हिंसा के बाद कानून-व्यवस्था की समीक्षा के बाद प्रेस नोट में युवक सुमित को मारे जाने व उसके परिजनो को 10 लाख के मुआवजे और गोकशी के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने का तो जिक्र है परन्तु शहीद इंस्पेक्टर के बारे में कुछ नही गया है जिसको लेकर पुलिसकर्मियों में रोष देखा गया है। बुलंदशहर के सांसद व विधायक पहले ही पुलिस द्वारा हिंसा के संबंध में नामजद किए गये लोगों के पक्ष में बयान दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें— राजस्थान/तेलंगाना विधानसभा चुनाव: आज शाम 5 बजे थम जायेगा चुनावी शोर
बात हो गई थी, सब राजी थे फिर भी हिंसा हो गई?
बुलंदशहर की हिंसा हो रहे नये खुलासों में ये बात भी सामने आयी है कि महाब गांव में गौवंश के अवशेष मिलने की शिकायत जब पुलिस की गयी और पुलिस ने लोगों की मांग पर योगेश राज की ओर से गोकशी के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी 12-40 पर लिख ली थी और गांव का प्रधान व प्रेमजीत जिसके खेत में अवशेष मिले थे, सब "संतुष्ट" थे उसके बाद भी भड़काऊ नारेबाजी हुई और हिंसा हो गयी।