TRENDING TAGS :
Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान हिंसा, दो गुटों में झड़प, वाहनों में लगाई आग
Jharkhand Newsझारखंड के गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई। कई लोग घायल हुए, वाहन जलाए गए। पुलिस ने स्थिति संभाली और दोषियों की तलाश जारी है।
Jharkhand News (Photo: Social Media)
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को होली जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस के अनुसार, इस झड़प में कई लोग घायल हुए, जबकि कम से कम तीन दुकानों में आग लगा दी गई। हिंसा के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।
घटना घोड़थंबा इलाके में उस समय हुई जब एक गुट ने होली जुलूस के वहां से गुजरने पर आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जो जल्द ही पथराव और आगजनी में बदल गई। कुछ असामाजिक तत्वों ने वाहनों में भी आग लगा दी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हालात पर कड़ी नजर रख रही है और दोनों समुदायों की पहचान कर रही है। उन्होंने कहा, "हम झड़प में शामिल लोगों की तलाश कर रहे हैं। पहचान होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।" वहीं, उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की तत्परता से स्थिति को काबू में कर लिया गया। उन्होंने कहा, "हमें मिली जानकारी के अनुसार, कुछ वाहनों में आगजनी की गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।"
फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।