×

मुबारक हो! देश में चार और जिले खुले में शौच से मुक्त घोषित

Rishi
Published on: 24 Sept 2017 8:12 PM IST
मुबारक हो! देश में चार और जिले खुले में शौच से मुक्त घोषित
X

नई दिल्ली : स्वच्छता ही सेवा अभियान के आठ दिनों के बाद चार और जिले रविवार को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ)घोषित किए गए। इस तरह से देश में ओडीएफ जिलों की संख्या 201 हो गई है। पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, "ग्रामीण स्वच्छता का दायरा बढ़ाने में महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है, आज (रविवार को) चार और नए जिलों को ओडीएफ घोषित किये जाने के साथ ही देश में ऐसे जिलों की संख्या बढ़कर 201 हो गई है।"

ये भी देखें: मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 पाकिस्तानी ‘फिदायीन’ को मार गिराया

स्वच्छता ही सेवा अभियान में खुले में शौच की बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश से सहयोग मिला है।

विज्ञप्ति में कहा गया, "स्वच्छता ही सेवा मुहीम के एक हफ्ते के बाद बॉलीवुड सितारों का सहयोग भी इस आंदोलन को मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने भी 'स्वच्छता ही सेवा' आंदोलन के प्रति अपना पूरा-पूरा समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई है।"

ये भी देखें: सुषमा के वार से बिगड़ा मलीहा का मानसिक संतुलन, तस्वीर में छुपा है राज

ओडिशा के बालासोर में अंतरिम टेस्ट रेंज (आटीआर) चांदीपुर के वैज्ञानिकों और विभागकर्मियों ने झाड़ू हाथ में लिए और सड़कों की साफ-सफाई की।

ये भी देखें: राजनीतिक बदलाव का शुभ शगुन है विवि में ABVP की करारी हार !

भारतीय पर्यटन ने गुजरात पर्यटन विभाग, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), अहमदाबाद नगरपालिका कॉरपोरेशन (एएमसी), भारतीय होटल प्रबंधन (आईएचएम), गांधीनगर, ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेर्ट्स, होटल मालिकों और मान्यता प्राप्त गाइडों ने विश्व धरोहर हिलते मीनार स्थल को साफ-सुथरा करने का कार्यक्रम आयोजित किया।

असम में भी स्वच्छता अभियान के तहत कई गतिविधियां चलाई गईं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story