TRENDING TAGS :
Closing Bell: सेंसेक्स 54 अंक ऊपर, निफ्टी 9,915 की रिकॉर्ड उंचाई पर
मुंबई : देश के शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 54.03 अंकों की तेजी के साथ 32,074.78 पर और निफ्टी 29.60 अंकों की तेजी के साथ 9,915.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 33.23 अंकों की तेजी के साथ 32,053.98 पर खुला और 54.03 अंकों या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 32,074.78 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 32,131.92 के ऊपरी स्तर को छुआ और 32,037.21 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 10.04 अंकों की तेजी के साथ 15,197.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 2.07 अंकों की तेजी के साथ 15,910.08 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.80 अंकों की तेजी के साथ 9,908.15 पर खुला और 29.60 अंकों या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड 9,915.95 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,928.20 के ऊपरी और 9,894.70 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। रियल्टी (1.28 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.04 फीसदी), धातु (0.97 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.95 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.54 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.07 फीसदी) में प्रमुख रहे।