TRENDING TAGS :
CLOSING BELL : शेयर बाजारों में रिकार्ड तेजी, सेंसेक्स 233 अंक ऊपर
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को रिकार्ड तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 232.81 अंकों की तेजी के साथ 36,283.25 पर और निफ्टी 60.75 अंकों की तेजी के साथ 11,130.40 पर बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अबतक की सर्वाधिक तेजी के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.92 अंकों की तेजी के साथ 36,106.36 पर खुला और 232.81 अंकों या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 36,283.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,443.98 के ऊपरी और 36,093.36 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। मारुति (3.85 फीसदी), एचडीएफसी (2.66 फीसदी), टीसीएस (2.48 फीसदी), कोटक बैंक (2.02 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -डॉ. रेड्डी (5.92 फीसदी), भारती एयरटेल (2.66 फीसदी), आईटीसी (1.85 फीसदी), यस बैंक (1.64 फीसदी) और ओएनजीसी (1.58 फीसदी)।
वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 130.89 अंकों की गिरावट के साथ 17,710.30 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 213.04 अंकों की गिरावट के साथ 19,129.14 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 9.7 अंकों की तेजी के साथ 11,079.35 पर खुला और 60.75 अंकों या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 11,130.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,171.55 के ऊपरी और 11,075.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से नौ में तेजी रही। वाहन (1.60 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.16 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.92 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (0.60 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.56 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -दूरसंचार (1.18 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.00 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.92 फीसदी), तेल और गैस (0.85 फीसदी) और बिजली (0.74 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 955 शेयरों में तेजी और 1,898 में गिरावट रही, जबकि 178 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।