TRENDING TAGS :
CLOSING BELL: शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 64 अंक ऊपर
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 63.63 अंकों की तेजी के साथ 33,314.56 पर और निफ्टी 12.80 अंकों की तेजी के साथ 10,321.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 15.18 अंकों की गिरावट के साथ 33,235.75 पर खुला और 63.63 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 33,314.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,380.42 के ऊपरी और 33,108.09 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में 14 शेयरों में तेजी रही। एसबीआईएन (6.20 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (3.90 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.99 फीसदी), एम एंड एम (2.34 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (2.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (4.01 फीसदी), रिलायंस (2.00 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.57 फीसदी), सनफार्मा (1.42 फीसदी) और कोटक बैंक (1.27 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में मिला-जुला रुख दर्ज हुआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 15.23 अंकों की गिरावट के साथ 16,562.69 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 12.45 अंकों की तेजी के साथ 17,643.82 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 4.6 अंकों की गिरावट के साथ 10,304.35 पर खुला और 12.80 अंकों या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 10,321.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,344.95 के ऊपरी और 10,254.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में गिरावट रही। पूंजीगत वस्तुएं (1.87 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.36 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (1.00 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.61 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में ऊर्जा (1.38 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.92 फीसदी), तेल एवं गैस (0.71 फीसदी), वाहन (0.63 फीसदी) और दूरसंचार (0.46 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,155 शेयरों में तेजी और 1,528 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।