×

केजरीवाल ने किया PM मोदी को 'सलाम', कहा- PAK को करें बेनकाब, पूरा देश आपके साथ

aman
By aman
Published on: 3 Oct 2016 4:27 PM IST
केजरीवाल ने किया PM मोदी को सलाम, कहा- PAK को करें बेनकाब, पूरा देश आपके साथ
X

नई दिल्ली: उरी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर दिए गए एक संदेश में कहा, 'पीएम मोदी से उनके तमाम मतभेद हो सकते हैं लेकिन इस मुद्दे पर वो पीएम के साथ हैं और उन्हें सलाम करते हैं।' गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के लिए पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि 'बीते ढाई साल में पहली बार मोदी सरकार ने कुछ अच्छा काम किया है।'

विधानसभा में केजरीवाल ने दी बधाई

हर मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में सर्जिकल स्ट्राइक के लिए पीएम को बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि 'राजनीतिक तौर पर पीएम ने जो फैसले लिए, उसके लिए पीएम को बधाई मिलनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें ...राहुल ने की मोदी की तारीफ, कहा- पहली बार लिया PM वाला एक्शन, मैं हूं आपके साथ

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पीएम मोदी की तारीफ में और क्या बोले केजरीवाल ...

भारतीय सेना को दी बधाई

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम केजरीवाल ने पीओके में सर्जिकल ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना को बधाई देने का प्रस्ताव सदन में रखा। प्रस्ताव में अरविंद केजरीवाल ने सर्जिकल ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना की तारीफ की। केजरीवाल बोले, बहादुरी, होशियारी और कामयाबी के साथ भारतीय सेना के जांबाजों ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसके लिए आर्मी बधाई की हकदार है।'

ये भी पढ़ें ...खुफिया विभाग अलर्ट, 10 साल पहले इंडिया आए PAK नागरिकों की कर रहा तलाश

पाक कर रहा गंदी राजनीति

केजरीवाल के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और गंदी राजनीति पर उतर आया है। केजरीवाल ने कहा, 'पिछले दो-तीन दिनों में ऐसी खबरें देखी गईं हैं कि पाक अंतराष्ट्रीय पत्रकारों को बॉर्डर पर ले जाकर दिखा रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कोई बात ही नहीं हुई। पाकिस्तान दिखाना चाह रहा है कि वहां जिंदगी बिल्कुल सामान्य है, बच्चे खेल रहे हैं।'

ये भी पढ़ें ...दिग्विजय सिंह के तीखे बोल- PM मोदी और अजित डोभाल युद्ध भड़काने वाले लोग

विदेशी मीडिया पर भी निशाना

केजरीवाल ने विदेशी मीडिया का नाम लेते हुए कहा, कि 'वे कह रहे हैं कि क्या वाकई सर्जिकल स्ट्राइक हुए।' केजरीवाल ने एक विदेशी चैनल का नाम लेकर कहा कि उस पर उन्होंने रिपोर्ट देखी जिसमें पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को एलओसी पर ले जाया गया था। केजरीवाल ने कहा कि ये देखकर मेरा खून खौल उठा।

ये भी पढ़ें ...ALERT: कराची से दो संदिग्ध बोट भारत के लिए रवाना, 26/11 जैसे हमले की आशंका

पाक कर रहा प्रोपेगेंडा

केजरीवाल ने कहा, 'पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख खराब करने के लिए प्रोपेगंडा कर रहा है। मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि जिस तरह जमीन पर उन्होंने और सेना ने एकजुट होकर पाकिस्तान को मजा चखाया, वैसे ही पाकिस्तान जो भारत को झूठा बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, उसमें भी उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने बेनकाब करें। इस मामले में पूरा देश पीएम के साथ है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story