TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केजरीवाल बोले, कोरोना के साथ जीना होगा, लॉकडाउन से खत्म नहीं होगा वायरस

 दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि अब हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया के अंदर कोरोना है, कोरोना तो हमारे देश में भी बाहर से आया। किसी भी व्यक्ति विशेष को इसका दोषी बताना गलत होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा कि कोरोना को एक भी केस आगे फिर ना मिले। 

suman
Published on: 2 May 2020 7:46 PM IST
केजरीवाल बोले, कोरोना के साथ जीना होगा, लॉकडाउन से खत्म नहीं होगा वायरस
X

नई दिल्ली दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि अब हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया के अंदर कोरोना है, कोरोना तो हमारे देश में भी बाहर से आया। किसी भी व्यक्ति विशेष को इसका दोषी बताना गलत होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा कि कोरोना को एक भी केस आगे फिर ना मिले।

यह पढ़ें...पुलिस कर्मियों को इस कठिन समय में दिए गए योगदान के लिए लोगों ने किया सम्मानित, देखें तस्वीरें

केंद्र सरकार की तारीफ

केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को रेड जोन बनाए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार को इस पर फिर से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार को पूरी दिल्ली को रेड जोन घोषित करने के बजाय कंटेनमेंट जोन को रेड जोन घोषित करना चाहिए।

मरकज से कम से कम 3200

एम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने सबसे मुश्किल लड़ाई लड़ी है। जिस समय बाकी राज्यों में जीरों केस थे, दिल्ली ने 17 से 1800 केस से शुरूआत की थी मार्च में विदेशों से कई भारतीय दिल्ली आए। कई फ्लाइट्स के अंदर कोरोना से संक्रमित थे। हमने केंद्र सरकार से मिलकर सभी लोगों को क्वारनटीन किया। सबके इलाज का इंतजाम किया और फिर मरकज का मामला हुआ।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मरकज से कम से कम 3200 लोगों को निकाला। इसमें से 1100 लोग संक्रमित मिले और 700-800 विदेशों से आए, लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। काफी कंट्रोल किया गया है। यहां 35 हजार से अधिक लोगों को होम क्वारनटीन किया था। अगर हमने शुरुआती कदम न उठाए होते तो दिल्ली में 25 से 30 हजार केस होते, इसलिए मैं कह रहा हूं दिल्ली ने मुश्किल लड़ाई लड़ी।

यह पढ़ें...हरियाणा से लौटे व्यक्ति को प्रधान का पहचाने से इंकार, क्वारंटाइन सेंटर में नहीं रखा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मरकज से लोग निकाले गए थे तो उनका टेस्ट होने में काफी दिन लगा था। यही वजह है कि शुरुआत में राज्य सरकार की ओर से जारी बुलिटेन में मरकज का जिक्र किया जाता था, लेकिन अब उससे जुड़े केस सामने नहीं आ रहा हैं तो उसका जिक्र करना जरूरी नहीं है कोरोना के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराना गलत है। यह बीमारी तो विदेश से आई है। अभी देश में 3776 लोग पॉजिटिव और 1223 लोगों की मौत हो चुकी है।



\
suman

suman

Next Story