×

नागपुर हिंसा के लिए सीएम फडणवीस ने ‘छावा’ को बताया जिम्मेदार, कहा- फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ गुस्सा भड़काया

CM Fadnavis on Nagpur Violence: नागपुर में बीते दिनों हुई हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है।

Newstrack          -         Network
Published on: 18 March 2025 2:17 PM IST (Updated on: 18 March 2025 2:44 PM IST)
CM Fadnavis on Nagpur Violence
X

CM Fadnavis on Nagpur Violence

CM Fadnavis on Nagpur Violence: इन दिनों पूरे देश में औरंगजेब को लेकर काफी विवाद चल रहा है। जिसके चलते कल यानी 17 मार्च को नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लकेर हिंसा हो गई। जिसके बाद महाल और हंसपुरी में दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाजी हुई। कल हुई हिंसा में कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई थी। जिसके बाद कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किये। इस हिंसा को लेकर आज महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस हिंसा को लेकर कहा कि फिल्म छावा देखने के बाद लोगों में औरंगजेब को लेकर गुस्सा बढ़ा जिसके बाद हिंसा फैली।

योजनाबद्ध लग रही हिंसा

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा को लेकर कहा कि यह घटना और दंगा पहले से ही योजनाबद्ध लग रही है। उन्होंने कहा कि छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है, फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए। सीएम फडणवीस ने आगे कहा पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में पुलिस के कई अधिकारी जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वीएचपी और बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा

कल हुई हिंसा का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिससे साफ़ पता चल रहा है कि वीएचपी और बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान ही हिंसा भड़की थी। अज्ञात उपद्रवियों ने इलाकों में घुसकर वाहनों और दुकानों पर पत्थरबाजी की और नुकसान पहुँचाया।

पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि रात 10.30 बजे से 11.30 बजे के बीच ओल्ड भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में भी झड़प हुई थी। वहां के चश्मदीदों ने बताया कि अचानक से एक अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया था। मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ लोगों यह भी बताया कि शाम 7.30 बजे के आसपास एक भीड़ उनके इलाके में घुस आई और उनके घरों पर पत्थर फेंकने लगी और गलियों में खड़ी कई कारों में तोड़फोड़ की।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story