×

INDIA Seat Sharing: बंगाल में इंडिया गठबंधन में खटपट ! कांग्रेस कमेटी से नहीं मिलेगी TMC, CM ममता का सीट शेयरिंग पर स्पष्ट रुख

Lok Sabha Election 2024: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में शामिल कांग्रेस को बंगाल सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने सीट शेयरिंग फॉर्मूला दिया है। जिस पर कांग्रेस की नाराजगी सामने आयी है।

aman
Report aman
Published on: 11 Jan 2024 1:08 PM GMT (Updated on: 11 Jan 2024 1:16 PM GMT)
INDIA Seat Sharing
X

मल्लिकार्जुन खड़गे और ममता बनर्जी (Social Media) 

INDIA Seat Sharing: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे पर माथापच्ची जारी है। कांग्रेस पार्टी की विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल दलों के साथ लगातार बैठकों का दौर जारी है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बैठक नहीं करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स में TMC से जुड़े लोगों ने बताया कि, कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन कमेटी की मीटिंग में पार्टी किसी नेता को नहीं भेजेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से मात्र दो ही कांग्रेस को देने पर सहमत हुई है। अब इस पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की। वजह साफ है कि ये सीटें काफी कम हैं। ऐसे में इसे स्वीकारना मुश्किल भरा है। वहीं, अन्य सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि, बंगाल में कांग्रेस की मांग 6 से 10 सीटों की है।

'कंकाल नायकों की सभा' तक बता चुकी हैं ममता

वहीं, ममता बनर्जी ने पार्टी की बैठक में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के युवा संगठन डीवाईएफआई की ब्रिगेड रैली को 'कंकाल नायकों की सभा' और बीजेपी को 'डकैतों का दल' करार दिया है। ममता का माकपा और बीजेपी पर हमलावर रुख जारी है, जबकि कांग्रेस को लेकर वो उकसाऊ शब्दों से बचती रही हैं।'

TMC का बोली?

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सीनियर नेता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, 'कांग्रेस को 2 सीटों का ऑफर पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिया गया है। उन्होंने कहा, कि कुल 42 में से 39 सीटों पर कांग्रेस को 5 प्रतिशत से कम वोट मिले थे।'

बंगाल में कांग्रेस बेहद कमजोर

आपको बता दें, कांग्रेस को 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में महज 2.93 फीसदी वोट मत मिले थे। इससे पहले, पार्टी को 2016 में 12.25 प्रतिशत मत हासिल हुए थे। ऐसे में कांग्रेस लीडरशिप को स्वीकारना होगा कि, बंगाल में वो कमजोर हैं।'

TMC की इच्छा, अन्य राज्यों से भी चुनाव लड़े

मीडिया में छपी ख़बरों की मानें तो तृणमूल कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि, बंगाल में सीट शेयरिंग फॉर्मूला में सिर्फ पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ही बदलाव कर सकती हैं। इसके अलावा टीएमसी मेघालय (Meghalaya) और असम (Assam) में भी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story