तमिलनाडु के CM ने PM से 'अभिनंदन' को परमवीर चक्र से सम्मानित करने की मांग की

उन्होंने कहा, 'मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि विंग कमांडर अभिनंदन को देश का सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र दिया जाए।' 

Shivakant Shukla
Published on: 8 March 2019 1:16 PM GMT
तमिलनाडु के CM ने PM से अभिनंदन को परमवीर चक्र से सम्मानित करने की मांग की
X

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित करने की मांग की है। बता दें कि पाकिस्तान के साथ हुई झड़प के दौरान उन्हें पड़ोसी देश ने पकड़ लिया था, और बाद में उन्हें भारत को सौंप दिया था।

ये भी पढ़ें— बोर्ड परीक्षा की कापी जांचने के बजाए मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रदर्शन करते रहे शिक्षक, ये है डिमांड

पलानीस्वामी ने मोदी को लिखे एक पत्र में कहा है कि वायुसेना के पायलट एवं तमिलनाडु निवासी अभिनंदन ने प्रतिकूल परिस्थितियों में असाधारण दृढ़ विश्वास और अदम्य साहस का परिचय दिया, जिसके लिए उन्हें सर्वोच्च सैन्य सम्मान देना उपयुक्त होगा। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि पाकिस्तान ने अभिनंदन को प्रधानमंत्री की कूटनीतिक कोशिशों और जबरदस्त अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते रिहा किया।

उन्होंने कहा, 'मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि विंग कमांडर अभिनंदन को देश का सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र दिया जाए।'

ये भी पढ़ें— वाराणसी: थाने पहुंची पीएम मोदी की शिकायत, जानिए क्या है ये पूरा मामला

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story