TRENDING TAGS :
Delhi Vidhansabha: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने बजट के लिए मांगे सुझाव, कैग रिपोर्ट पेश होने पर हंगामे के आसार
Delhi Vidhansabha: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सोमवार को विधानसभा में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनेजमेंट पर कैग की एक और अहम रिपोर्ट करने जा रही है।
delhi assembly
Delhi Vidhansabha: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि विकसित दिल्ली के बजट को 24 से 26 मार्च के बीच पेश करने की तैयारी की जा रही है। जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों की उन्नति, कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए कृत्य संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार समाज के सभी वर्गों के सुझावों को शामिल करने का प्रयास करेगी। ये बजट विकसित दिल्ली बजट है।
कैग रिपोर्ट की श्रृंखला से मचा सियासी बवाल
दिल्ली विधानसभा में पेश की जा रही कैग रिपोर्ट की श्रृंखला ने सियासी बवाल मचा रखा है। विधानसभा सदन में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कैग रिपोर्ट को लेकर हंगामा चल रहा है। आम आदमी पार्टी के विधायक भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। जिसके चलते 13 से ज्यादा आप विधायकों विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने तीन दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया था।
वहीं सोमवार को एक बार दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा होने के आसार है। दरअसल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सोमवार को विधानसभा में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनेजमेंट पर कैग की एक और अहम रिपोर्ट करने जा रही है। ट्रेजरी बेंच द्वारा जारी की गयी कार्यसूची के मुताबिक कैग द्वारा तैयार की गयी ‘दिल्ली सरकार से संबंधित पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्टक्चर और हेल्थ सर्विस मैनेजमेंट’ रिपोर्ट पर सदन में चर्चा की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की अनुमति से नियम 280 के तहत मामले भी उठाए जा सकते हैं। सदन में सोमवार को जलभराव, सीवेज जाम, नालों की सफाई और पानी की कमी की समस्याओं पर भी चर्चा होनी है। कार्यसूची के मुताबिक विधायक मोहन सिंह बिष्ट, सूर्य प्रकाश खत्री और राज कुमार भाटिया दिल्ली में पानी की कमी, सीवेज जाम, नालों की सफाई और जलभराव की समस्या के बारे में चर्चा की शुरूआत करेंगे। उल्लेखनीय है कि बीते 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने से पहले सदन में हंगामा होने पर अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी, गोपाल राय समेत ’आप’ के कई विधायकों को तीन दिनों के सस्पेंड कर दिया था।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को इस संबंध में पत्र लिखकर निलंबन को विपक्ष के साथ अन्याय करार दिया था। साथ ही उनसे “लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा“ करने का आग्रह किया था। नेता विपक्ष आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजे गये पत्र में कहा था कि मैं यह पत्र बेहद दुख और पीड़ा के साथ लिख रही हूं।
लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत इसकी समानता और निष्पक्षता है। लेकिन दिल्ली विधानसभा में पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी हुआ, वह न केवल विपक्ष के विधायकों के साथ अन्याय है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए भी गहरा आघात है। वहीं, इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इस पत्र के जवाब में कहा कि विधायकों को सदन से सस्पेंड करना मनमाना नहीं था, बल्कि नियमों के तहत ही था।