×

#MPElections: डिमांड में योगी, इंदौर से किया प्रचार का आगाज, जानिए क्या बोले

Rishi
Published on: 19 Nov 2018 4:10 PM IST
#MPElections: डिमांड में योगी, इंदौर से किया प्रचार का आगाज, जानिए क्या बोले
X

भोपाल : बीजेपी के फायरब्रांड स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में सक्रिय हो चुके हैं। चुनाव प्रचार का आरंभ इंदौर से किया। पिछले कई विधानसभा चुनावों में जिस तरह से योगी ने प्रचार किया और उम्मीदवारों को जीत मिली इससे मध्य प्रदेश में भी उनकी मांग किसी बड़े नेता से अधिक है।

ये भी देखें : LIVE : छिंदवाड़ा में पीएम मोदी बोले- मध्य प्रदेश को लुटेरों से बचाना है

ये भी देखें :राजस्थान चुनाव: ये लगा जोर का झटका, बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल

ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी MLA ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से नहीं मिला टिकट

ये भी देखें :इलेक्शन 2018 : राजस्थान में टिकट कटा तो मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा

राज्य बीजेपी के हमारे सूत्रों के मुताबिक योगी सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी से ही पीछे हैं बाकी किसी भी बड़े नेता की इतनी डिमांड नहीं है।

योगी का कार्यक्रम

योगी मध्य प्रदेश में 25 तारीख तक जनसभाएं करेंगे।

सोमवार को इंदौर के साथ ही रतलाम, धार और खंडवा।

मंदसौर-नीमच जिले की चार विधानसभाओं सुवासरा, गरोठ, मनासा और जावद विधानसभा सीट पर जनसभा करेंगे।

योगी की डिमांड क्यों?

योगी आदित्यनाथ का महंत होना उनकी डिमांड का पहला कारण है। इसके साथ ही प्रखर हिंदुत्ववादी छवि उन्हें मतदाताओं के बीच लोकप्रिय करती है। योगी का संबोधन सटीक व उत्तेजक होता है।

राहुल पर बड़ा हमला

धार जिले के बदनावर में एक जनसभा के दौरान योगी ने कहा, 'कांग्रेस ने केवल विवाद खड़े किए हैं। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी ने पता नहीं दर्शन किए या नहीं। लेकिन मंदिरों में जब वह दर्शन करने गए और घुटनों के बल बैठ गए तो पुजारी को टोकना पड़ा कि यह मंदिर है मस्जिद नहीं। यहां पलथी मारकर बैठा जाता है।'

सीएम योगी ने कहा, वह कितना बताने की कोशिश करें कि वह जनेऊधारी हैं लेकिन सच्चाई सामने आ ही जाती है।'



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story