TRENDING TAGS :
CM योगी ने दी रामनाथ कोविंद को बधाई, बोले- UP ने अब देश को राष्ट्रपति भी दिया
एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री के बाद अब देश
लखनऊ: एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री के बाद अब देश को राष्ट्रपति भी दे दिया। आज 22 करोड़ लोगों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। एक छोटे से गांव में जन्मा हुआ शख्स देश का राष्ट्रपति बन गया है।
सीएम योगी ने कहा कि यह कुशल रणनीति के साथ-साथ उनकी साफ छवि का भी परिणाम है। दो तिहाई वोट हासिल करना कोई आसान बात नहीं है। मैं उनसे गुजारिश करना चाहता हूं कि उन्होंने राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार का शुभारंभ यूपी से किया था। अब राष्ट्रपति बनने और शपथ ग्रहण के बाद उनका पहला कार्यक्रम भी यूपी में ही होना चाहिए। यूपी की जनता और अपनी ओर से मैं उन्हें कोटि-कोटि बधाई देता हूं।
Next Story