×

CM Yogi on Budget: सीएम योगी ने की आम बजट की सराहना, बोले- बजट उत्तर प्रदेश के विकास को देगा नई दिशा

CM Yogi on Budget: सीएम योगी ने बजट 2025 की सराहना की, इसे गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर केंद्रित बताते हुए कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Feb 2025 6:26 PM IST (Updated on: 1 Feb 2025 6:39 PM IST)
CM Yogi
X

CM Yogi Adityanath (Photo: Social Media)

CM Yogi on Budget: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इसे चार भागों में बांटा है: गरीब, युवा, किसान और महिला। उन्होंने इसे विकसित भारत के विजन को पूरा करने के लिए जरूरी कदमों का आधार बताते हुए कहा कि यह बजट पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े 10 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करेगा। सीएम योगी ने कहा कि बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए ब्याज मुक्त ऋण के माध्यम से राज्यों को लाभ होगा और मध्यम वर्ग को कर में छूट मिलेगी।

उन्होंने मछुआरों के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र, डेयरी के लिए 5 लाख तक का ऋण, किसानों को कम ब्याज पर ऋण और कपास उत्पादन मिशन की घोषणाओं को सकारात्मक कदम बताया। आंगनवाड़ी 2.0 कार्यक्रम की भी सराहना की। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है।" इसके अलावा, सीएम योगी ने 5 लाख महिलाओं, एससी और एसटी को 2 करोड़ तक का टर्म लोन देने के लिए नई योजना, 50,000 अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) की स्थापना और गांव स्तर पर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की घोषणा को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में कैंसर केंद्र स्थापित करने का निर्णय उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लिए लाभकारी होगा।

शिक्षा के लिए स्किलिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना से युवाओं को वैश्विक पहचान मिलेगी, और पीएम मोदी की प्रधानमंत्री धन धान्य योजना से 1.75 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश को होगा। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने की घोषणा को भी सराहा। सीएम योगी ने कहा कि यह बजट देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story