TRENDING TAGS :
सीएम योगी का आरोप, सपा वालों के जानवर किसानों के फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शहीद ठाकुर रोशन सिंह के गांव पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही गांव में शहीद ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर महाविद्यालय का शिलान्यास भी किया।
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शहीद ठाकुर रोशन सिंह के गांव पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही गांव में शहीद ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर महाविद्यालय का शिलान्यास भी किया। दौरे के दौरान सीएम योगी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
सपा के पदाधिकारी को बताया चोर
इस दौरान सीएम योगी का स्वागत करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णा राज, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मौजूद रहे हैं। सीएम ने शहीद ठाकुर रोशन सिंह के गांव को तीर्थ स्थल बताया और कहा कि बहुत खुश नसीब हूं कि इस धरती पर आने का अवसर मिला। साथ ही सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा वाले ही जानवरों को छोड़ देते हैं। वही जाकर खेतों में जाकर किसानों की फसल का नुकसान करते हैं। इसके साथ ही सीएम योगी सपा के पदाधिकारी को चोर भी बता दिया।
यह भी पढ़ें.....माफिया अतीक अहमद ने कारोबारी का कराया अपहरण, जेल में बुलाकर पीटा, तोड़ी उंगलियां
भाग्यशाली हूं कि शहीद के गांव आने का मौका मिला
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे शहीद ठाकुर रोशन सिंह के गांव में आने का अवसर प्राप्त हुआ। सीएम योगी महाविद्यालय के साथ ही जिले को 250 करोड़ की परियोजना की सौगात गी। शहीद ठाकुर रोशन सिंह के गांव वासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें.....जब भी किसी घोटाले में किसी विदेशी का नाम आता है तो उसका संबंध गांधी परिवार से जुड़ जाता हैः बीजेपी
'सपा के लोग गौ तस्करों को दे रहे बढ़ावा'
सीएम योगी ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि सपा के लोग ही गौ तस्करों को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार गौ माता को बचा रही है। सीएम योगी ने कहा कि मथुरा में काशी को एयरपोर्ट से जोड़ा गया। उस रोड पर रात के लिए लाईटे लगाई गई थीं, लेकिन एक बार रात में उस लाईट को चोरी करते एक चोर को पकड़ लिया वह चोर कोई और नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी का पदाधिकारी था।
यह भी पढ़ें.....क्रिस्चन मिशेल ने जो बयान दिया उसकी पटकथा मोदी जी ने खुद दुबई में लिखी थीः कांग्रेस
सीएम योगी ने कहा कि 70 सालों मे इस देश को जो नहीं मिला वह मोदी सरकार ने दिया है। 15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स भी राशन कार्ड से अछूता नहीं रहेगा। 50 हजार पुलिस की भर्ती हमारी सरकार करने जा रही है। नौ जवानों से अपील करते हैं वह मेहनत करें। पढ़ाई करें और परिक्षा दें ताकि उनको नौकरी मिल सके।