TRENDING TAGS :
रामदेव के मुकाबले उतरा कोलगेट, दंत कांति को वेदशक्ति से देगा टक्कर
नई दिल्लीः योगगुरु रामदेव के हर्बल टूथपेस्ट 'दंतकांति' का मुकाबला करने के लिए कोलगेट ने भी कमर कस ली है। कोलगेट ने अपना नया टूथपेस्ट बाजार में लाने का ऐलान किया है। इसका नाम रखा गया है 'कोलगेट सिबाका वेदशक्ति'। इसकी कीमत भी कोलगेट ने दंतकांति के मुकाबले टक्कर की रखी है। रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने लोगों से वेदशक्ति को ना कहने की गुजारिश की है।
पहले क्या टूथपेस्ट लाया था कोलगेट?
-पहले कोलगेट एक्टिव सॉल्ट और लौंग वाला सेंसिटिव टूथपेस्ट बाजार में लाया था।
-अब उसने कोलगेट सिबाका वेदशक्ति लाने का ऐलान कर दिया है।
-कंपनी के मुताबिक ये टूथपेस्ट प्राकृतिक तत्वों से लैस होगा और दांतों की परेशानी भी दूर करेगा।
कीमत में भी दी टक्कर
-पतंजलि का दंतकांति टूथपेस्ट का 100 ग्राम का पैक 40 रुपए में मिलता है।
-कोलगेट ने वेदशक्ति के 175 ग्राम की कीमत 50 रुपए रखी है।
Say no to Colgate New toothpaste 'Cibaca Vedshakti' which is direct attack on Indian Culture which worship Vedas as God @yogrishiramdev
— tijarawala sk (@tijarawala) August 1, 2016
रामदेव के प्रवक्ता ने क्या कहा?
-योगगुरु रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्वीट किया है।
-उन्होंने कहा है कि कोलगेट वेदशक्ति भारतीय संस्कृति पर सीधा हमला है।
-तिजारावाला के मुताबिक इस देश में वेद की भगवान के तौर पर पूजा होती है।
-तिजारावाला ने एक और ट्वीट करके बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर हमला भी बोला।
Everyone has right to form a football team...why not MNC even? They need it to compete @yogrishiramdev @bst_official pic.twitter.com/tdpuBtGslw— tijarawala sk (@tijarawala) August 1, 2016