×

कॉलेज की पढ़ाई के बाद कॅरियर की ऐसे करें शुरुआत जिन्दगी होगी आसान

Newstrack
Published on: 27 Oct 2017 5:37 PM IST
कॉलेज की पढ़ाई के बाद कॅरियर की ऐसे करें शुरुआत जिन्दगी होगी आसान
X

लखनऊ: अच्छा कॅरियर हर किसी की ख्वाहिश होती है। कॉलेज की पढ़ाई के बाद जब छात्र सीधे किसी कंपनी में काम करने लगता है तो सब लोग उससे जिम्मेदारी और परिपक्वता की उम्मीद करते हैं। जिम्मेदारी का यह बोझ उठाना हर युवा के लिए आसान नहीं होता है। छात्र जब कॉलेज में होते हैं तो लापरवाह होते हैं। अचानक जिम्मेदार बनने के लिए कड़ी मेहनत और समझदारी की जरूरत होती है। इसमें कुछ समय लगता है। इसके लिए कुछ खास बातों को जीवन में उतार लें तो कॅरियर की शुरुआत से ही आपको सफलता मिलने लगेगी और आपकी जिन्दगी आसान हो जाएगी। आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ टिप्स-ऑफिस टाइम का ध्यान रखें

कंपनी के ऑफिशियल टाइमिंग को फॉलो करना चाहिए। अगर टाइम फिक्स है तो उसका विशेष ध्यान दें। यदि आपके फ्लेक्सिबल वर्क आवर्स हैं तो अपनी बात पर कायम रहने की कोशिश करें। किसी भी कारण आप अपने ऑफिस टाइम से लेट ऑफिस पहुंचते हैं तो आपकी खराब छवि बनने लगती है। यह गलत है और ऑफिस में आपके सीनियर इसे गंभीरता से लें, इसके लिए जरूरी है कि समय का ख्याल रखें। खुद के समय के साथ दूसरों के समय का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए। अगर कभी ऑफिस पहुंचने में देरी हो रही है तो अपने बॉस को जरूर सूचना दें।काम से कभी न भागें

कॅरियर की शुरुआत में कई बार युवा काम से जुड़े फैसले लेने के बाद छोटी परेशानी आने पर ही पछताने लगते हैं। इसके लिए वे कई बार जॉब छोडऩे में जल्दबाजी करने लगते हैं। कई बार तो किसी को बिना बताए ही कंपनी छोड़ देते हैं जिससे आपकी छवि खराब हो सकती है। इससे बचने के लिए सबसे पहले आप काम से भागने की आदत को छोड़ दें। अपने काम में मन लगाएं। अगर इसके बाद भी जॉब छोडऩे की नौबत आती है तो आपको फॉर्मल तरीके से नौकरी छोडऩी चाहिए। आपको नोटिस पीरियड को पूरा करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप ब्लैकलिस्टेड हो सकते हैं और जॉब मार्केट में खराब इमेज बन सकती है। हो सकता है कि कंपनी आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है। इसलिए कुछ भी करने से पहले सोचने के लिए समय लें।ऑफिस में दोस्ती की लिमिट तय करें

कई बार ऐसा होता है कंपनी में कोई न कोई ऐसा मिल ही जाता है जिससे आप दोस्ताना व्यवहार करने लगते हैं पर कई बार ऑफिस में आपको गहरी दोस्ती करने से बचना चाहिए। अपनी पर्सनल बातें उसके साथ शेयर नहीं करनी चाहिए क्योंकि आपकी बातों को आधार बनाकर दुष्प्रचार भी किया जा सकता है। आपको दोस्ती की सीमा तय करनी चाहिए। ऑफिस में प्रो$फेशनल रिलेशन रखना ही कॅरियर को भी फायदा पहुंचता है।संवाद का सही तरीका अपनाएं

पहली नौकरी सबके लिए महत्वपूर्ण होती है। यह कॅरियर के लिए सावधानी भरा होता है। इस समय किसी को इम्प्रेस करने की जरूरत नहीं है। इस बार की जानकारी सीनियर को भी होती है, लेकिन आपको संवाद करने की कला भी अच्छी आनी चाहिए। बॉस भी आपसे यही उम्मीद करता है। वो भी चाहेगा कि आप नयी नयी चीजे सीखें। आप नई चीजें सीखने के लिए मदद मांगना जानते हैं। साथ ही हर काम के लिए हां कहने से पहले सोचना चाहिए।किसी की बुराई न करें

जब आप नयी कम्पनी ज्वाइन करते हैं तो आपको यह पता नहीं होता है कि किस व्यक्ति के किसके साथ कनेक्शन है और वो आपकी बात उस तक पहुंचता तो नहीं है। इससे बचने का एकमात्र तरीका यह है कि आप किसी की बुराई न करें। आप न तो किसी की बुराई करेंगे और न ही कोई आपका दुश्मन बनेगा। साथ ही ऑफिस में आप जितना ज्यादा गॉसिप से बचेंगे, उतना ज्यादा फायदे में रहेंगे। इससे आपके काम में भी सुधार होगा। ऑफिस में सभ्य रहें

आपको न केवल ऑफिस में सही तरीके से रहना चाहिए बल्कि ऑफिस से जुड़ी पार्टीज के दौरान पूरी तरह से सभ्य बने रहना चाहिए। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि ऑफिस पार्टीज के दौरान नए कर्मचारी गॉसिप करने लगते हैं। इसका भी आपके जॉब्स पर असर पड़ सकता है। इसलिए पार्टीज में भी सही तरीके से रहें और सीनियर के साथ गैप मेंटेन रखें।सोशल मीडिया से दूर रहें

कॅरियर की शुरुआत में जॉब के दौरान या फिर ऑफिस में सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी कंपनी से जुड़ी न किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए और न ही कोई गलत कमेन्ट आदि करना चाहिए। अपने विचारों को साझा करते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए। हो सकता है कि आपकी बातों का गलत मतलब निकाल लिया जाए और आपके लिए परेशानी खड़ी हो जाए। इससे आपकी जॉब भी जा सकती है।



Newstrack

Newstrack

Next Story