×

राजस्‍थान में कॉलेज की छात्राओं को मिलेगा फ्री में सैनिटरी नैपकिन

यह कदम नई सरकार के 60 दिन के कार्यक्रम का हिस्‍सा है। इसी के तहत राज्‍य में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शिक्षा मुफ्त कर दी गई है। इससे पहले पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार ने राजस्थान के अजमेर जिले से सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने की शुरुआत की थी।

Shivakant Shukla
Published on: 1 Jan 2019 10:41 AM IST
राजस्‍थान में कॉलेज की छात्राओं को मिलेगा फ्री में सैनिटरी नैपकिन
X

जयपुर: राजस्‍थान में कॉलेज की छात्राओं को फ्री में सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराया जाएगा। राज्‍य के उच्‍च शिक्षा विभाग ने जुलाई 2019 से शुरू हो रहे सत्र में राजस्‍थान के सभी 189 सरकारी कॉलेजों में फ्री सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने का फैसला किया है। इससे पहले पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कुछ स्‍कूलों और रेलवे स्‍टेशनों पर फ्री सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाया था।

ये भी पढ़ें— नेशनल वॉर मेमोरियल बनकर तैयार, 25 जनवरी PM को करेंगे उद्घाटन, ये है खासियत

उच्‍च शिक्षा विभाग के अधिकारी भंवर सिंह भाटी ने कहा, 'विभाग सरकार के पास प्रस्‍ताव भेज दिया है। करीब 2.5 करोड़ रुपये की जरूरत होगी।' उन्होंने कहा कि राजस्‍थान के कॉलेजों में 2.8 लाख लड़कियां पढ़ती हैं। इनमें से कई लड़कियां बेहद गरीब या निम्‍न आय वाले परिवारों से आती हैं। ये लड़कियां सैनिटरी नैपकिन नहीं खरीद पाती हैं।

ये भी पढ़ें— इस राज्य में नए साल से अटेंडेंस के दौरान ‘यस सर’ नहीं, ‘जय हिंद’ बोलेंगे छात्र

यह कदम नई सरकार के 60 दिन के कार्यक्रम का हिस्‍सा है। इसी के तहत राज्‍य में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शिक्षा मुफ्त कर दी गई है। इससे पहले पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार ने राजस्थान के अजमेर जिले से सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने की शुरुआत की थी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story