×

देश में हर तरफ चढ़ा रंग व गुलाल का खुमार, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी बधाई

देश आज होली के रंग में डूबा है, हर तरफ गुलाल और अबीर से लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मौके पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।

suman
Published on: 10 March 2020 3:07 AM GMT
देश में हर तरफ चढ़ा रंग व गुलाल का खुमार, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी बधाई
X

नई दिल्ली : देश आज होली के रंग में डूबा है, हर तरफ गुलाल और अबीर से लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मौके पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।

यह पढ़ें...मध्यप्रदेश: जोड़तोड़ में जुट गई भाजपा, देर रात हुई अमित शाह के आवास पर बैठक

रामनाथ कोविंद ने बधाई के साथ कामना की कि यह त्‍योहार सभी लोगों में परस्‍पर सद्भाव और मेलजोल को और मजबूत बनाए। कोविंद ने होली की होली से पहले सोमवार को अपने संदेश में कहा, ‘‘ होली के अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रह रहे सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। रंगों का उत्‍सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है। ’’



उन्होंने कहा कि यह उत्‍सव, सभी के जीवन में आशा का संचार करने वाला होता है और इसलिए हमारी सांस्‍कृतिक परम्‍परा में होली का विशेष स्‍थान है। हर आयु और हर वर्ग के लोग इस त्‍योहार को बड़े हर्ष और उल्‍लास के साथ मनाते हैं।

यह पढ़ें...अफगानिस्तान: राष्ट्रपति पद शपथ ग्रहण समारोह में दागे गए रॉकेट, जानें क्यों?

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर इस बार एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने ऐलान किया था कि वह इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि पीएम मोदी ने देश को होली की बधाई जरूर दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहाा-

देशवासियों को होली के पर्व की बधाई दी है। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियां लेकर आए।'

suman

suman

Next Story