×

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा को गद्दार संबंधी कमेंट पर कोई पछतावा नहीं, मुंबई पुलिस से बोले- माफी तभी मांगूंगा जब…

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा की ओर से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज ककने और उन्हें गद्दार बताने पर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है।

Anshuman Tiwari
Published on: 24 March 2025 5:30 PM IST
Kunal Kamra Controversy
X

Kunal Kamra Controversy

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा की ओर से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज ककने और उन्हें गद्दार बताने पर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच कामरा ने गद्दार वाले अपने बयान से पीछे हटने से इनकार कर दिया है। उन्होंने मुंबई पुलिस से कहा है कि उन्हें अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस बयान को लेकर वे तभी माफ़ी मांगेंगे जब अदालत की ओर से उनसे ऐसा करने के लिए कहा जाएगा।

कामरा का बयान सामने आने के बाद शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ ही भाजपा ने भी कड़ा रुख अपना रखा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपनी टिप्पणी से डिप्टी सीएम शिंदे का अपमान किया है और उन्हें अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम शिंदे का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

अदालत के कहने पर ही मांगेंगे माफी

मुख्यमंत्री के कड़ा तेवर अपनाने के बावजूद कॉमेडियन कामरा ने कहा है कि उन्हें अपनी गद्दार संबंधी टिप्पणी के लिए कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने मुंबई पुलिस से यह भी कहा है कि वे अपनी टिप्पणी के लिए यूं ही माफी नहीं मांगेंगे। अदालत की ओर से कहे जाने पर ही वे माफी मांगने के लिए तैयार हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि कामरा ने इन आरोपों और अफवाहों का भी खंडन किया है कि उन्हें एकनाथ शिंदे को निशाना बनाने के लिए विपक्ष की ओर से पैसे दिए गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके वित्तीय लेन-देन की जांच कर सकती है ताकि यह बात साफ हो सके कि उन्हें किसी की ओर से पैसे दिए गए या नहीं।

तोड़फोड़ करने वाले शिव सैनिकों को मिली जमानत

कॉमेडियन कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की तर्ज पर डिप्टी सीएम शिंदे पर तंज कसा था और उन्हें गद्दार बताया था। कामरा की इस टिप्पणी को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई थी और उन्होंने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी जहां कामरा ने परफॉर्म किया था। इस कार्यक्रम के दौरान ही कामरा ने शिंदे पर गद्दार शब्द के जरिए हमला किया था।

हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की घटना को लेकर पुलिस की ओर से 40 शिवसैनिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बीच तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार 12 शिवसैनिकों को जमानत भी मिल गई है। मुंबई पुलिस की ओर से कामरा के खिलाफ भी प्राथमिक की दर्ज की गई है।

चुनाव नतीजे से पता चल गया कौन है गद्दार

इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि शिंदे के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव के नतीजे ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है। महाराष्ट्र के लोगों ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि शिंदे की शिवसेना ही बाल ठाकरे की सच्ची उत्तराधिकारी है।

महाराष्ट्र के लोगों ने बाल ठाकरे की विचारधारा के साथ विश्वासघात करने वाले लोगों को हरा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को व्यंग्य और कॉमेडी करने की स्वतंत्रता है मगर जानबूझकर किसी का अपमान करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि कामरा ने संविधान की वह लाल किताब दिखाई जिसे राहुल गांधी भी दिखाते रहे हैं। वह किताब दिखा कर अपने कृत्य को सही नहीं ठहरा सकते। सच्चाई यह है कि दोनों ने संविधान को नहीं पढ़ा है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story