TRENDING TAGS :
समंदर में फंसे navy commander अभिलाष सुरक्षित, फ्रांसीसी जहाज ने किया रेस्क्यू
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के जवान और गोल्डन ग्लोब रेस के भारतीय प्रतिनिधि कमांडर अभिलाष टोमी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा लेने के दौरान अभिलाष दक्षिणी हिंद महासागर के आसपास बीच रास्ते में तूफान के चलते घायल हो गए थे।
एक फ्रांसीसी जहाज उनके पास मदद के लिए पहुंचा है। इंडियन नेवी के बेहतरीन नाविक में शुमार कमांडर अभिलाष टॉमी गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान दक्षिणी हिंद महासागर में आए तूफान में फंस गए। अभिलाष टॉमी ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट से लगभग 3200 किलोमीटर दूर अकेले फंसे हुए थे। वह किसी तरह यह संदेश भेजने में क़ामयाब रहे कि उनकी कमर में गंभीर चोट आई है जिसकी वजह से वह चलने-फिरने और खाने-पीने में असमर्थ थे।
समंदर में फंसे navy commander अभिलाष सुरक्षित, फ्रांसीसी जहाज ने किया रेस्क्यू
39 साल के भारतीय नेवी के कमांडर अभिलाष 2013 में समुद्री यात्रा के ज़रिये पूरी दुनिया का चक्कर लगाने वाले पहले भारतीय बने थे।