×

Mallikarjun Kharge On MahaKumbh: महाकुंभ में स्नान पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे खड़गे,कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ बिहार में दर्ज हुआ परिवाद

Mallikarjun Kharge on MahaKumbh: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से महाकुंभ में स्नान को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 28 Jan 2025 5:55 PM IST
Congress President Mallikarjun Kharge
X

Mallikarjun Kharge (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Mallikarjun Kharge on MahaKumbh: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से महाकुंभ में स्नान को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस बयान को लेकर मुजफ्फरनगर कोर्ट में उनके खिलाफ एक परिवाद दर्ज किया गया है। वादी ने खड़गे के ऊपर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का बड़ा आरोप लगाया है। खड़गे ने सोमवार को मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान यह विवादित बयान दिया था।

हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप

मुजफ्फरनगर कोर्ट में खड़गे के खिलाफ यह परिवाद अधिवक्ता सुधीर ओझा ने दर्ज कराया है। वादी ओझा ने आरोप लगाया कि खड़गे ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए सनातनी हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। इसके साथ एक परिवाद में कहा गया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान से हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 फरवरी की तारीख तय की है।

परिवाद दर्ज कराने वाले अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि खड़गे के बयान से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ ही धार्मिक असंतुलन पैदा करने का भी प्रयास किया गया है। परिवाद में आईपीसी की विभिन्न धाराओं का उल्लेख किया गया है जिनमें देश के हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने के साथ सार्वजनिक शांति को भंग करने का गंभीर आरोप शामिल है। अभी तक इस मामले में खड़गे या कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

खड़गे ने मध्य प्रदेश में दिया था विवादित बयान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया था। दरअसल सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे थे। भाजपा नेताओं के संगम में डुबकी लगाने पर सवाल खड़े करते हुए खड़गे ने कहा था कि क्या गंगा में स्नान करने से देश में गरीबी दूर हो जाएगी? मध्य प्रदेश के महू में रैली को संबोधित करते हुए खड़गे का कहना था कि भाजपा नेता तब तक डुबकी लगाते हैं जब तक कि वे कैमरे में अच्छी तरह कैद न हो जाएं।

उनका कहना था कि जब बच्चा भूखा मर रहा; बच्चा स्कूल नहीं जा रहा, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही, तब ये लोग हजारों रुपए खर्च करके कंपटीशन में डुबकियां मारते हैं। हालांकि इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि उनका मकसद किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं है। यदि उनकी बातों से किसी की भावना को ठेस पहुंचती है तो वे इसके लिए माफी मांगते हैं।

खड़गे का कहना था कि उनकी भी आस्था भगवान में है मगर गरीबों के नाम पर धर्म का इस्तेमाल करना गलत है। खड़गे ने भाजपा और संघ को देशद्रोही बताते हुए कहा था कि गरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति पाने के लिए संविधान की रक्षा करनी होगी।

भाजपा ने जताई थी तीखी प्रतिक्रिया

खड़गे के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए उन पर देश के करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं और आस्था पर ठेस पहुंचाने का बड़ा आरोप लगाया था। भाजपा सांसद संबित पात्रा समेत अन्य नेताओं का कहना था कि किसी को भी लोगों की धार्मिक भावना से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। उल्लेखनीय है कि इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है और इस दौरान संगम पर डुबकी लगाने के लिए देश-दुनिया से करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में खड़गे के बयान को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला माना जा रहा है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story