×

Bihar: PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित कई राजनेताओं पर परिवाद दायर, 6 अगस्त को होगी सुनवाई

Bihar News: अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि, अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया है। 6 अगस्त 2022 को अगली सुनवाई की तारीख निर्धारित की है। कहा है कि परिवाद में धारा- 124 क, 120 बी और 201 लगाई गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 July 2022 11:41 AM IST
complaint filed against pm narendra modi with other central minister in muzaffarpur court bihar news
X

Complaint Filed Against PM Modi: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। इनके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman), नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) समेत 40-50 मंत्रियों के खिलाफ भी मुजफ्फरपुर कोर्ट (Muzaffarpur Court) में परिवाद दायर कराया गया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया पोखरैरा के अधिवक्ता विनायक कुमार ने ये परिवाद (Complaint) दायर कराया है। इसमें कहा गया है कि, आरोपियों ने सरकारी संपत्तियों का निजीकरण (privatization) कर संविधान विरोधी काम किया है। यह आम जनता की मौलिक अधिकारों (Fundamental Rights) का हनन है। जबकि, संविधान के अनुसार आप सरकारीकरण के लिए प्रोत्साहन कर सकते हैं। लेकिन, निजीकरण के लिए नहीं। निजीकरण कर समानता का अधिकार छीनने का कार्य किया है।

6 अगस्त को सुनवाई, लगी ये धाराएं

अधिवक्ता सुधीर ओझा (Advocate Sudhir Ojha) ने बताया कि, अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया है। 6 अगस्त 2022 को अगली सुनवाई की तारीख निर्धारित की गई है। कहा है कि परिवाद में धारा- 124 क, 120 बी और 201 लगाई गई है।

यहां देश के इन दिग्गजों पर भी हो चुका है पर‍िवाद

बता दें कि सुधीर ओझा ने इससे पहले सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh), राज ठाकरे (Raj Thackeray), अन्ना हजारे (Anna Hazare), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सहित 585 बड़ी हस्तियों पर मुजफ्फरपुर में मामले दर्ज करा चुके हैं।


CM योगी और रणवीर सिंह के खिलाफ भी मामले

इसके अलावा मुजफ्फरपुर अहियापुर के समाजसेवी तमन्ना हाशमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दाखिल गया था। जबकि, गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer singh) के खिलाफ भी परिवाद दायर किया जा चुका है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story