TRENDING TAGS :
कांगो के उप प्रधानमंत्री सुषमा स्वराज से मिले, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली: रिजनल इंटीग्रेशन ऑफ द डोमेक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री लिओनार्ड शी ओकितुनडु ने यहां शुक्रवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि उन्होंने व्यापार व निवेश के मुद्दों, डीआरसी में क्रेडिट के तहत विकास कार्यो व क्षमता निर्माण व क्षेत्रीय व बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर चर्चा की।
भारत मध्य अफ्रीकी देश का मुख्य विकास सहयोगी साझेदार है और उसने कई क्षेत्रों में विस्तार किया है। इसमें 35 करोड़ डॉलर से ज्यादा की हाइड्रो इलेक्ट्रिक पॉवर जेनरेशन व ट्रांसमिशन परियोजना शामिल है।
डीआरसी भारतीय तकनीकी व आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) का मुख्य लाभार्थी है। यह इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) की छात्रवृत्ति का भी लाभ लेता है।
भारत व डीआरसी के बीच कुल व्यापार 28.6 करोड़ डॉलर का है, जो भारत के पक्ष में व्यापक रूप से झुका हुआ है।
--आईएएनएस