अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन, राहुल- सोनिया CWC मीटिंग में शामिल

Congress Session 2025: गुजरात के अहमदाबाद में आज से कांग्रेस का अधिवेशन शुरु हो रहा है। इस दौरान पार्टी कई अहम मुद्दों पर फोकस करने वाली है।

Gausiya Bano
Published on: 8 April 2025 10:38 AM IST (Updated on: 8 April 2025 12:52 PM IST)
अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन, राहुल- सोनिया CWC मीटिंग में शामिल
X

CWC मीटिंग में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फोटो: सोशल मीडिया)

Congress Session: कांग्रेस का 84वां अधिवेशन आज (8 अप्रैल) से अहमदाबाद में शुरू हो रहा है। यह 9 अप्रैल तक चलेगा। इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। थोड़ी ही देर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के साथ कांग्रेस अधिवेशन की शुरुआत हो जाएगी, जिसमें राहुल और सोनिया गांधी शामिल होंगे। इसके बाद दोनों साबरमती आश्रम जायेंगे। बता दें कि कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिये 80 कांग्रेस नेता भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।

कांग्रेस अधिवेशन के पहले दिन की मीटिंग में क्या होगा?

CWC मीटिंग सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में होगी। जिसमें CWC के सदस्यों के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रभारी और सह-प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष और अन्य नेता शामिल रहेंगे। इस मीटिंग में गुजरात में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा गुजरात में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए इस मीटिंग में चुनावी रणनीतियों को लेकर विचार विमर्श हो सकता है। इस मीटिंग के बाद शाम तक राहुल और सोनिया साबरमती आश्रम पहुंचकर वहां प्रार्थना सभा में शामिल होंगे।

कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन का कार्यक्रम

कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन यानी 9 अप्रैल को साबरमती रिवरफ्रंट पर AICC का पूर्ण अधिवेशन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में 1700 से ज्यादा AICC प्रतिनिधि और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस अधिवेशन की थीम 'न्यायपथ: संकल्प, समर्पण और संघर्ष' है। ऐसे में अधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी गुजरात के स्थानीय मुद्दों और आने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेगी।

बता दें कि गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस पार्टी यह कार्यक्रम कर रही है। इससे पहले साल 1961 में भावनगर में अधिवेशन हुआ था। इसके अलावा इस साल बतौर कांग्रेस अध्यक्ष महात्मा गांधी के 100 साल पूरे हो रहे हैं। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती (31 अक्टूबर) भी है। दोनों के ताल्लुकात गुजरात से जुड़े हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी भी ये अधिवेशन गुजरात में कर रही है।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story