×

बजट से पहले कांग्रेस बोली- आज फिर जुमलों की बारिश के लिए तैयार रहें

aman
By aman
Published on: 1 Feb 2018 10:27 AM IST
बजट से पहले कांग्रेस बोली- आज फिर जुमलों की बारिश के लिए तैयार रहें
X
बजट से पहले कांग्रेस बोली- आज फिर जुमलों की बारिश के लिए तैयार रहें

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली आज (01 फ़रवरी) आम बजट पेश करने वाले हैं। सरकार से जुड़े लोग इसे आम जनता के हितों से जुड़ा बजट बता रहे हैं।जबकि, विपक्षी दल इसे चुनावी बजट करार दे रहे हैं। कांग्रेस ने तो इसे जुमलों की बारिश बताया है।

आम बजट से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, कि 'सरकार यह बजट लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पेश करेगी, इसमें लोकलुभावन घोषणाओं का ऐलान हो सकता है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस बजट को 'जुमलों की बारिश' वाला बताया है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने बजट पेश होने से पहले कहा, कि 'एक बार फिर जुमलों की बारिश होगी। चार साल से देश ने जुमले ही सुने हैं, आज भी वही होगा।'

अब तक सिर्फ जुमले ही साबित हुए

आरपीएन सिंह ने कहा, 'ईश्वर से प्रार्थना है कि इस बार किसानों और नौजवानों के लिए बजट में कुछ हो। 15 लाख रुपए का वादा और 2 करोड़ सलाना नौकरियां, पाकिस्तान से 56 इंच के सीने से निपटने की बात सिर्फ जुमले ही साबित हुए।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story