TRENDING TAGS :
बजट से पहले कांग्रेस बोली- आज फिर जुमलों की बारिश के लिए तैयार रहें
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली आज (01 फ़रवरी) आम बजट पेश करने वाले हैं। सरकार से जुड़े लोग इसे आम जनता के हितों से जुड़ा बजट बता रहे हैं।जबकि, विपक्षी दल इसे चुनावी बजट करार दे रहे हैं। कांग्रेस ने तो इसे जुमलों की बारिश बताया है।
आम बजट से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, कि 'सरकार यह बजट लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पेश करेगी, इसमें लोकलुभावन घोषणाओं का ऐलान हो सकता है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस बजट को 'जुमलों की बारिश' वाला बताया है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने बजट पेश होने से पहले कहा, कि 'एक बार फिर जुमलों की बारिश होगी। चार साल से देश ने जुमले ही सुने हैं, आज भी वही होगा।'
अब तक सिर्फ जुमले ही साबित हुए
आरपीएन सिंह ने कहा, 'ईश्वर से प्रार्थना है कि इस बार किसानों और नौजवानों के लिए बजट में कुछ हो। 15 लाख रुपए का वादा और 2 करोड़ सलाना नौकरियां, पाकिस्तान से 56 इंच के सीने से निपटने की बात सिर्फ जुमले ही साबित हुए।'