×

कांग्रेस- मोदी में मनरेगा के समुचित कियान्वयन की इच्छाशक्ति नहीं

aman
By aman
Published on: 4 Feb 2018 9:09 AM IST
कांग्रेस- मोदी में मनरेगा के समुचित कियान्वयन की इच्छाशक्ति नहीं
X
कांग्रेस ने कहा- मोदी में मनरेगा के समुचित कियान्वयन की इच्छाशक्ति नहीं

नई दिल्ली: कांग्रेस का आरोप है कि पीएम नरेंद्र मोदी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को सही तरीके से अमल में लाने की इच्छाशक्ति नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, कि पिछले चार सालों से ग्रामीण मजदूरी में कमी आई है और आवंटन में विलंब हुआ है।

उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार एक साजिश के तहत मनरेगा को समाप्त करना चाहती है। यह योजना भारत के सभी ग्रामीण परिवारों को अकुशल मानवीय कार्य में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी देती है।'

100 दिनों की जगह महज 35 दिन मिल रहा रोजगार

सुरजेवाला ने दावा किया, कि 'योजना में साल में 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है, लेकिन आज सौ दिन की जगह बमुश्किल से 35 दिन लोगों को रोजगार मिल पाता है। उन्होंने कहा, महज आवंटन के आधार पर काम नहीं हो सकता है। काम करने के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत होती है। उस मोर्चे पर मोदी सरकार विफल साबित हुई है।'

मोदीजी यज्ञ करवा रहे

दिल्ली में प्रस्तावित राष्ट्र रक्षा यज्ञ के बारे में सुरजेवाला ने कहा, कि देश की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाने के बजाय मोदीजी यज्ञ करवा रहे हैं।'

कर्नाटक में गोरक्षा यज्ञ के लिए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, कि 'बीजेपी शासित प्रदेशों की गोशालाओं में गायें मर रही हैं।'

कर्नाटक में बीजेपी नेतृत्व भ्रष्ट है

सुरजेवाला ने कहा, बीजेपी मेघालय में जो रुख अपनाती है, उत्तर भारत में उससे अलग रुख अख्तियार करती है। कर्नाटक में बीजेपी नेतृत्व भ्रष्ट है। वह अब लोगों के गुस्से से बचने के लिए ऐसे अनुष्ठान कर रहे हैं।'

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story