TRENDING TAGS :
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद, रास्ते में मक्खन-मलाई का उठाया लुत्फ
Bharat Jodo Nyay Yatra: बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद जब राहुल गांधी का कारवां आगे बढ़ा तो रास्ते में उनको बनारसी मक्खन मलाई खिलाई गई। राहुल गांधी ने बनारसी मक्खन मलाई का स्वाद अपनी गाड़ी की छत पर बैठकर चखा।
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 35वां दिन है। 35वें दिन यात्रा वाराणसी पहुंची है। आज यानि शनिवार (17 फरवरी) को उनकी यात्रा का उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन है। राहुल की यात्रा गोलगढ्डा चौराहे और विशेश्वरगंज होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। यहां राहुल गांधी ने गर्भग्रह में जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद जब राहुल गांधी का कारवां आगे बढ़ा तो रास्ते में उनको बनारसी मक्खन मलाई खिलाई गई। राहुल गांधी ने बनारसी मक्खन मलाई का स्वाद अपनी गाड़ी की छत पर बैठकर चखा। राहुल गांधी आज वाराणसी में 12 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
गोदौलिया में जनता को किया संबोधित
गोदौलिया में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा हमने 4,000 किलोमीटर की 'भारत जोड़ो यात्रा' की। यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं। उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई। बीजेपी और आरएसएस के लोग भी कई जगह मिले, लेकिन पूरी यात्रा में मुझे नफरत कहीं नहीं दिखी। भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं। देश तभी मजबूत होता है, जब सभी एकजुट होकर काम करते हैं।
यहां देखें लाइव
चंदौली में राहुल गांधी से देर रात बीएचयू के 25 प्रोफेसरों और छात्रों के डेलीगेट्स ने मुलाकात की। राहुल ने आईआईटी बीएचयू गैंगरेप मामले पर चिंता जताई। चंदौली में जनसभा के दौरान राहुल ने कहा था कि देश में जो नफरत और हिंसा फैल रही है, उसका कारण अन्याय है। किसान युवाओं के साथ सामाजिक और आर्थिक अन्याय हो रहा है। पाकिस्तान पर बोलेंगे पर महंगाई, बेरोजगारी पर नहीं बोलेंगे, क्योंकि ये आप के नहीं अडानी के हैं।
राहुल गांधी की यात्रा का शेड्यूल
जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक सुबह 09:00 बजे गोलगड्डा से यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा मंदिर मार्ग पर कार के द्वारा 4.1 किलोमीटर की होगी। यात्रा विश्वेश्वरगंज तिराहा से होते हुए मैदागिन जाएगी। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है। यहां से राहुल गांधी गोदौलिया चौराहा जाएंगे। जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंडुआडीह चौराहा पर कार्यकर्ताओं के साथ एक सम्मेलन होगा। फिर यहां 12 बजे कुरौना में एक ब्रेक लिया जाएगा। दोपहर दो बजे यह यात्रा जनसा चौराहा, भदोही रोड से फिर शुरू होगी। इसके बाद इंदिरा मिल चौराहा, भदोही पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम होगा।
मणिपुर से शुरू हुई थी यात्रा
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत (14 जनवरी) को मणिपुर से हुई थी और 67 दिन में यह 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान यह 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी। लेकिन, ये यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब अप्रैल मई में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में माना जा रहा है कि तय समय से पहले ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा खत्म हो जाएगी।