×

अब्दुल्ला के 'ईवीएम चोर है' पर बीजेपी ने मांगा कांग्रेस से जवाब

बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। उन्होंने कहा पीएम जम्मू, लेह और श्रीनगर में 35000 करोड़ की परियोजनओं का शुभारंभ करेंगे।

Rishi
Published on: 20 Jan 2019 4:16 PM IST
अब्दुल्ला के ईवीएम चोर है पर बीजेपी ने मांगा कांग्रेस से जवाब
X

नई दिल्ली : बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। उन्होंने कहा पीएम जम्मू, लेह और श्रीनगर में 35000 करोड़ की परियोजनओं का शुभारंभ करेंगे।

ये भी देखें : ‘भव्य कुंभ-दिव्य कुंभ’ बना श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र, एक क्लिक में पढ़ें यहां की टॉप खबरें

माधव ने जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला के 'ईवीएम चोर है' वाले बयान पर कहा, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि, जिन्होंने हाल ही में राजस्थान, छत्तीसगढ़, और मध्यप्रदेश में सरकार बनाई है। क्या वे सहमत है कि ईवीएम चोर है, पहले जवाब दे, फिर मैं देखता हूं।

ये भी देखें : पंजाब में सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आम आदमी पार्टी

क्या बोले थे फारुक

फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की संयुक्त विपक्ष रैली में कहा था कि, ईवीएम, चोर मशीन है। ईमानदारी से कह रहा हूं। इसके इस्तेमाल पर रोक लगनी चाहिए। दुनिया में कहीं भी मशीन का इस्तेमाल नहीं होता है। ईवीएम का इस्तेमाल रोकने और पारदर्शिता के लिए मतपत्र प्रणाली को वापस लाने के लिए विपक्षी दलों को निर्वाचन आयोग और भारत के राष्ट्रपति से मिलना चाहिए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story