×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और TMC के बीच बन जाएगी बात! अधीर रंजन ने डेरेक ओ ब्रायन से मांगी माफी, जाने पूरा मामला?

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विदेशी कहने पर तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन से माफी मांग ली।

Jugul Kishor
Published on: 27 Jan 2024 9:20 AM IST (Updated on: 27 Jan 2024 9:20 AM IST)
Lok Sabha Election 2024
X

डेरेक ओ ब्रायन और अधीर रंजन चौधरी (सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन को विदेशी कहने के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अब खेद जताया। चौधरी ने ओ ब्रायन से फोन पर बात की और माफी मांग ली। यही नहीं इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि डेरेक ओ ब्रायन को अनजाने में मेरी तरफ से विदेशी कहा गया, जिस शब्‍द के लिए वो खेद जताते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी उनकी माफी स्वीकार कर ली है।

अंधीर रंजन ने ओब्रायन को बताया था विदेशी

दरअसल, अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार (25 जनवरी) को टिप्पणी करते हुए कहा था कि टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन एक विदेशी हैं। वह बहुत सी चीजों को बखूबी जानते हैं। इसके बाद डेरेक को विदेशी कहने पर सोशल मीडिया पर अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी की खूब आलोचना हुई। इसके बाद ही अधीर रंजन ने ओब्रायन को फोन करके व सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।

डेरेक ओब्रायन के इस बयान के बाद अधीर रंजन ने किया था पलटवार

डेरेक ओ ब्रायन ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत नहीं हो पाने के लिए अधीर को जिम्मेदार ठहराया था। ओ ब्रायन ने कहा था कि बंगाल में गठबंधन के काम नहीं करने के तीन कारण हैं- अधीर रंजन चौधरी, अधीर रंजन चौधरी और अधीर रंजन चौधरी। ओ ब्रायन की इस टिप्पणी के बाद ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने उनके विदेशी होने को लेकर टिप्पणी की थी। इससे गरमाई सूबे की राजनीति के बीच अब अधीर रंजन चौधरी का नया बयान आया है, जिसके बाद माना जा रहा है, दोनों पार्टियों के बीच पश्चिम बंगाल में गठबंधन की बात बन सकती है। हालांकि अभी इसको कोई बयान सामने नहीं आया है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story