TRENDING TAGS :
PM Modi In Tejas: चुनावी फोटो खिंचवाने के उस्ताद को...' ,पीएम के तेजस से उड़ान भरने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कसा तंज, कही यह बात
PM Modi In Tejas: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘तेजस हमारी स्वदेशी वैज्ञानिक और तकनीकी ताकत व क्षमता की एक और मिसाल है, जो दशकों के मजबूत संकल्प का नतीजा है। तेजस को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) द्वारा डिजाइन किया गया है। इसे 1984 में स्थापित किया गया था।'
PM Modi In Tejas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को बंगलुरू में तेजस विमान से उड़ान भरने के बाद कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है। कांग्रेस ने भारत की स्वदेशी क्षमताओं की सराहना करते हुए कहा कि 'चुनावी फोटो खिंचवाने के उस्ताद' को 2014 से पहले के प्रयासों को स्वीकार करना चाहिए था। पीएम मोदी ने अपने बंगलुरू दौरे के दौरान कहा कि इस अनुभव ने देश की स्वदेशी क्षमताओं पर उनके भरोसे को मजबूत किया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘तेजस हमारी स्वदेशी वैज्ञानिक और तकनीकी ताकत व क्षमता की एक और मिसाल है, जो दशकों के मजबूत संकल्प का नतीजा है।'
रमेश ने अपने बयान में क्या कहा
जयराम रमेश ने कहा, ‘तेजस को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) द्वारा डिजाइन किया गया है। इसे 1984 में स्थापित किया गया था और इसने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल), भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के साथ मिलकर काम किया। हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) के डिजाइन को छह साल बाद अंतिम रूप दिया गया। आखिरकार 2011 में परिचालन की मंजूरी दी गई। इस सफर में कई अन्य महत्वपूर्ण मील के पत्थर भी हैं।'
कांग्रेस नेता ने कहा, '2014 से पहले के प्रयासों और मेहनत को स्वीकार करने में 'चुनावी फोटो खिंचवाने' के उस्ताद का कुछ नहीं जाता, जो कि उनके श्रेय लेने के दावे के लिए जरूरी थे।'
ये भी पढ़ें: PM Modi in Tejas: पीएम मोदी ने फाइटर प्लेन तेजस में भरी उड़ान, तस्वीरें शेयर कर बोले-हम किसी से कम नहीं
उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी ने दी थी यह प्रतिक्रिया
उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी ने 'एक्स' पर कहा, 'तेजस ने सफलता पूर्वक उड़ान पूरी की। इस अनुभव ने स्वदेशी क्षमताओं में मेरे भरोसे को और मजबूत किया है और मुझे गर्व का क्षण दिया है और हमारी राष्ट्रीय क्षमता पर गर्व और आशावाद की एक नई भावना को साथ छोड़ा है। 'पीएम मोदी ने कहा, 'आज तेजस में उड़ान भरते हुए मैं बेहद गर्व के साथ कह सकता हूं कि अपनी मेहनत और लगन की वजह से हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में दुनिया में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और एचएएल के साथ-साथ सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई।'
अब पीएम मोदी के इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता ने पीएम पर तंज कसा है। अब इस पर भाजपा भी जरूर पटलवार करेगी।