×

खड़गे ने PM को पत्र लिखकर आलोक वर्मा मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की उठाई मांग

इतना ही नहीं खड़गे ने बिना किसी देरी के, नए निदेशक की नियुक्ति के लिए चयन समिति की तत्काल बैठक बुलाने के लिए भी कहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मामले में सरकार के कदमों से यही संकेत मिलता है कि वह नहीं चाहती कि सीबीआई एक स्वतंत्र निदेशक के तहत काम करे।

Shivakant Shukla
Published on: 15 Jan 2019 2:30 PM IST
खड़गे ने PM को पत्र लिखकर आलोक वर्मा मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की उठाई मांग
X

नई दिल्ली: सीबीआई मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जु्न खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की जांच रिपोर्ट और 10 जनवरी को हुई उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति की बैठक का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए जिससे जनता खुद निष्कर्ष पर पहुंच सके।

ये भी पढ़ें— सेना दिवस के मौके पर जानिए इतिहास और मुस्लिम रेजिमेंट का सच

इतना ही नहीं खड़गे ने बिना किसी देरी के, नए निदेशक की नियुक्ति के लिए चयन समिति की तत्काल बैठक बुलाने के लिए भी कहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मामले में सरकार के कदमों से यही संकेत मिलता है कि वह नहीं चाहती कि सीबीआई एक स्वतंत्र निदेशक के तहत काम करे।

ये भी पढ़ें—नागेश्वर राव को CBI अंतरिम निदेशक नियुक्त किए जाने को SC में चुनौती

बता दें कि बीते 10 जनवरी को हुई चयन समिति की बैठक में खड़गे ने आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने का विरोध किया था। खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि सीवीसी की जांच रिपोर्ट, न्यायमूर्ति एके पटनायक की जांच रिपोर्ट और चयन समिति की बैठक का ब्यौरा सार्वजनिक करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें— केंद्र का प्रस्ताव जस्टिस सीकरी ने ठुकराया, CBI निदेशक वर्मा को हटाने वाले पैनल में थे शामिल

गौरतलब है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने गत बृहस्पतिवार को वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया था। इसके अगले दिन शुक्रवार को वर्मा ने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया। सीबीआई निदेशक के पद पर वर्मा का दो वर्षों का कार्यकाल आगामी 31 जनवरी को पूरा होने वाला था। जबकि खड़गे ने इसका विरोध किया था।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story