×

कांग्रेस के सीनियर नेता एनडी तिवारी बेटे रोहित शेखर के साथ बीजेपी में हुए शामिल

Rishi
Published on: 18 Jan 2017 12:25 PM IST
कांग्रेस के सीनियर नेता एनडी तिवारी बेटे रोहित शेखर के साथ बीजेपी में हुए शामिल
X

नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता नारायण दत्त तिवारी ने अपने बेटे रोहित शेखर के साथ आज दिल्ली में बीजेपी ज्वॉइन कर ली। एनडी तिवारी अपने बेटे रोहित के लिए कुमाऊं रीजन से टिकट चाह रहे हैं जिसके लिए बीजेपी तैयार हो गई है। इससे पहले 16 जनवरी को 40 साल तक कांग्रेस का साथ देने के बाद उत्तराखंड के दिग्गज नेता और प्रदेश के सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य अपने बेटे संजीव के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे।

एनडी तिवारी की उम्र करीब 91 साल है और वो तीन बार उत्तर प्रदेश के सीएम रह चुके हैं। साल 2002 में उत्तराखंड बनने के बाद वह 2002 से 2007 तक इस राज्य के भी सीएम रहे। 1986-1987 में वे राजीव गांधी कैबिनेट में विदेश मंत्री थे। 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे। 2009 में एक सेक्स स्कैंडल में नाम आने पर उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा।

तिवारी परिवार इस फैसले से स्तब्ध

इस मामले में नारायण दत्त तिवारी के भाई मनीषी तिवारी का कहना है कि मैं सबको यह बताना चाहता हूं तिवारीजी ने जो यह कदम उठाया है उससे हमारा पूरा परिवार स्तब्ध है। हम स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के परिवार से हैं। हम हमेशा कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं और आगे भी जुड़े रहेंगे। हमें पूरा संदेह है कि यह निर्णय तिवारीजी ने नहीं लिया है। अपना उल्लू सीधा करने में माहिर कुछ स्वार्थी लोगों ने यह करने को उन्हें बाध्य किया है। वे 91 वर्ष के हो चुके हैं और शारीरिक एवं मानसिक तौर से अस्वस्थ्य हैं। हम तिवारी परिवार के सदस्य उनके इस निर्णय से पूर्णतः असहमत हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story