TRENDING TAGS :
'कुछ नहीं बचता है!', कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर केंद्र सरकार पर किया कटाक्ष
Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार पर प्रहार किया है।
Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई और घटती आमदनी को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स एक पोस्ट किया और लिखा, "कुछ नहीं बचता है!", अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक दुकान पर दाढ़ी बनवाते हुए और नाई से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान नाई उनके साथ अपनी दास्तां को बयां करता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने जब नाई से घर का किराया पूछा तो उसने ढाई हजार रुपए बताया है। आगे कहा कि घर किराये पर, दुकान किराये पर है, 15000 रुपए इसी में खर्च हो जाता है, कुछ भी नहीं बचता है।
राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "कुछ नहीं बचता है!", अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई - घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं। आज की ज़रूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं। और, एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक़ मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इससे पहले टैक्सी ड्राइवर और मोची से भी मुलाकात कर चुके हैं। उनके साथ भी बातचीत का वीडियो भी शेयर कर चुके हैं। राहुल गांधी के इस अंदाज की कई लोग तारीफ भी करते हुए दिखाई दिए, हालांकि कुछ लोग इसे राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं।